बंगाल चुनाव: लेफ्ट पार्टियों संग गठबंधन के मूड में कांग्रेस! सोनिया गांधी की हां का इंतजार

बंगाल में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज करते हुए राहुल गांधी ने वर्चुअल मीटिंग में पार्टी के नेताओं को संबोधित किया. इस बैठक में पार्टी के सांसद, विधायक और पूर्व सांसद शामिल थे. कांग्रेस की राज्य इकाई के अधिकांश नेता लेफ्ट पार्टियों संग गठबंधन के पक्ष में हैं.

Advertisement
कांग्रेस बंगाल चुनाव में लेफ्ट पार्टियों संग गठबंधन पर विचार कर रही है.(फाइल फोटो) कांग्रेस बंगाल चुनाव में लेफ्ट पार्टियों संग गठबंधन पर विचार कर रही है.(फाइल फोटो)

आनंद पटेल

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST
  • कांग्रेस ने तेज की बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियां
  • राहुल ने वर्चुअल मीटिंग में पार्टी नेताओं को किया संबोधित

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कसना शुरू कर दिया है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस राज्य के विधानसभा चुनाव में लेफ्ट पार्टियों के साथ गठबंधन करने के मूड में है. हालांकि इस मसले पर अंतिम फैसला सोनिया गांधी की राय जानने के बाद ही लिया जाएगा.

बंगाल में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज करते हुए राहुल गांधी ने वर्चुअल मीटिंग में पार्टी के नेताओं को संबोधित किया. इस बैठक में पार्टी के सांसद, विधायक और पूर्व सांसद शामिल थे. कांग्रेस की राज्य इकाई के अधिकांश नेता लेफ्ट पार्टियों संग गठबंधन के पक्ष में हैं.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

गौरतलब है कि हाल ही में सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बंगाल चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया था. दीपांकर का कहना है कि बंगाल में अब ममता बनर्जी नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी बड़ी दुश्मन है. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा था कि लेफ्ट पार्टियों के लिए बंगाल में बीजेपी बड़ा खतरा है, ना कि ममता बनर्जी की टीएमसी.

बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर 2021 में चुनाव होने हैं. इससे पहले 2016 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी सबसे ज्यादा 211 सीटें जीतने में सफल रही थी. वहीं, कांग्रेस ने 44 और वामपंथी दलों ने 26 सीटें जीती थीं जबकि बीजेपी को महज तीन सीटों पर ही जीत मिल सकी थी. वहीं, अन्य दलों ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement