बंगाल में 7वें चरण में 75.06% वोटिंग हुई, अब तक के चुनाव में सबसे कम वोट इसी फेज में पड़े

पश्चिम बंगाल में सोमवार को 7वें चरण की वोटिंग पूरी हो गई. अब 29 अप्रैल को 8वें और आखिरी चरण की वोटिंग होगी. इस चुनाव के 7 चरण में चुनाव आयोग ने 332 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम बरामद की है, जो 2016 की तुलना में 751% ज्यादा है.

Advertisement
कोरोनावायरस के बावजूद 75% से ज्यादा वोटिंग हुई. (फोटो-PTI) कोरोनावायरस के बावजूद 75% से ज्यादा वोटिंग हुई. (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 26 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST
  • 7वें चरण में 75.06% वोटिंग हुई
  • EC ने 332.94 करोड़ रुपए जब्त किए

पश्चिम बंगाल में सोमवार को 7वें चरण की वोटिंग पूरी हो गई. इसी के साथ बंगाल ही चुनाव का प्रचार भी थम गया. चुनाव आयोग के मुताबिक, 7वें चरण में 75.06% वोटिंग हुई है. हालांकि, ये आंकड़ा अभी फाइनल नहीं है. चुनाव आयोग ने बताया कि 7वें चरण की 34 सीटों के लिए 11,376 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे और सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हुआ. इनमें से 5,982 पोलिंग बूथ यानी 52.58% की वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी भी की गई.

Advertisement

चुनाव आयोग के मुताबिक, बंगाल में अब तक हुए चुनाव में 7वें चरण में सबसे कम वोटिंग हुई है. हालांकि, ये अभी फाइनल आंकड़ा नहीं है और इसमें बदलाव हो सकते हैं. फिर भी अगर अभी तक के ही आंकड़ों को देखें, तो ये अब तक की सबसे कम वोटिंग है. आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 84.63%, दूसरे चरण में 86.11%, तीसरे चरण में 84.61%, चौथे चरण में 79.90%, पांचवें चरण में 82.49% और छठे चरण में 82% वोटिंग हुई थी. जबकि, 7वें चरण में 75.06% वोटिंग दर्ज हुई है.

चुनाव आयोग ने बताया कि अब तक 7 चरण में बंगाल में रिकॉर्ड 332.94 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं. जबकि, 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने 44.33 करोड़ रुपए ही बरामद किए गए थे. इस हिसाब से इस बार अब तक बंगाल से चुनाव आयोग ने पिछले चुनाव की तुलना में 751% से ज्यादा रकम बरामद कर ली है. हालांकि, इनमें से 53.48 करोड़ रुपए ही नकद बरामद हुए हैं. बाकी रकम ड्रग्स, शराब या दूसरे रूप में बरामद की गई है. जैसे 7वें चरण तक आयोग ने 35 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब बरामद की है.

Advertisement

7वें चरण की वोटिंग के दौरान चुनाव आयोग ने बैलीगंज विधानसभा सीट पर 15 जिंदा बम बरामद किए हैं. जबकि, हुगली जूट मिल कॉलोनी से 19 क्रूड बम जब्त किए गए. इसके अलावा आयोग ने मालदा जिले से दो उग्रवादियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया.

बंगाल में अब 29 अप्रैल को आखिरी चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement