पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है. बंगाल के 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों और असम की 47 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही अलग अलग सियासी पार्टियों के राजनेताओं ने लोगों से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की. साथ ही एक दूसरी पार्टी पर निशाना भी साधा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों के लोगों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मतदाताओं से निडर होकर अपने अधिकार का प्रयोग करने को कहा. अमित शाह ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल के प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि बंगाल के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में निडर होकर मतदान करें. आपका एक वोट सुभाष चंद्र बोस, गुरुदेव टैगोर व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की कल्पना के बंगाल की रचना को साकार करेगा.
अमित शाह ने असम की जनता से भी इसी तरह की अपील की. उन्होंने कहा कि आज असम में प्रथम चरण का मतदान है. मैं सभी भाइयों-बहनों और विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि प्रदेश में शांति, विकास व समृद्धि को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र के इस महापर्व में आपकी भागीदारी ही असम की प्रगति का प्रमुख स्तंभ है इसलिए मतदान अवश्य करें.
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी लोगों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की. राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र मज़बूत करने के लिए बांटने वाली ताक़तों के विरुद्ध अपना वोट जरूर डालें. जय हिंद! वहीं प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर लिखा, आज असम में प्रथम चरण का मतदान है. मैं असम के लोगों और विशेषकर युवाओं और अपनी बहनों से अपील करती हूं कि आज मतदान स्थल पर जाकर भारी संख्या में वोट करें. असम की उन्नति के लिए वोट करें.
इससे पहले असम विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असम के लोगों से ऐसी सरकार चुनने की अपील की है जो संविधान और लोकतंत्र के सिद्धांतों को बनाए रखे. उन्होंने यह आरोप लगाते हुए कि समाज को धर्म, संस्कृति और भाषा के आधार पर विभाजित किया जा रहा है, असम के लोगों से कांग्रेस को वोट देने का आग्रह किया.
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी लोगों से घर से बाहर निकलने और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने की अपील की है.
वोटरों को धमका रही CRPF-टीएमसी
तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बंगाल में पश्चिमी मेदिनीपुर जिले की मेदिनीपुर विधानसभा सीट के 178 नंबर बूथ और पूर्वी मेदिनीपुर जिले के दक्षिण कांथी विधानसभा सीट के 128 नंबर बूथ पर सुरक्षाबल के जवान वोटरों को धमका रहे. वोट नहीं डालने दे रहे हैं. टीएमसी ने पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 122 पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से लोगों को ईवीएम का पहला बटन दबाने के लिए कहा जा रहा है. पहले नंबर पर बीजेपी का चुनाव चिह्न है. वहीं, दंतन विधानसभा क्षेत्र के 14 नंबर बूथ पर बीजेपी एजेंट के अन्य मतदाताओं के आईडी लेकर वोट करने का आरोप टीएमसी ने लगाया है.
aajtak.in