बंगाल में ओवैसी को रैली की नहीं मिली इजाजत, बोले- अमित शाह कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं

कोलकाता के मटियाबुर्ज में असदुद्दीन ओवैसी को अपनी रैली इसलिए रद्द करनी पड़ी क्योंकि यहां भी प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी. इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आप अमित शाह, बीजेपी को अनुमति देते हैं, लेकिन मुझे क्यों नहीं.

Advertisement
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (फोटो-PTI) AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (फोटो-PTI)

अनुपम मिश्रा / आशीष पांडेय

  • कोलकाता/हैदराबाद,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • कोलकाता के मटियाबुर्ज में AIMIM की रैली रद्द
  • ऐन मौके पर कोलकाता पुलिस ने नहीं दी इजाजत

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. एक तरफ उत्तर 24 परगना के घोष पाड़ा में पुलिस ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को इजाजत नहीं दी तो दूसरी ओर कोलकाता के मटियाबुर्ज में असदुद्दीन ओवैसी को अपनी रैली इसलिए रद्द करनी पड़ी क्योंकि यहां भी प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी.

मटियाबुर्ज में एआईएमआईएम की रैली को इजाजत नहीं देने के पीछे पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर रैली की इजाजत नहीं दी गई. आपको बता दें कि मटियाबर्ज कोलकाता और दक्षिण 24 परगना के किनारे पर बसा एक मुस्लिम बहुल इलाका है.

Advertisement

इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आप अमित शाह, बीजेपी को अनुमति देते हैं, लेकिन मुझे क्यों नहीं, मैं बंगाल जरूर जाऊंगा, बड़ा सवाल है कि तुम मुझे रोक सकते हो, सभी राजनीतिक दल रैली का आयोजन कर रहे हैं, मुझे ही क्यों अनुमति नहीं दी जा रही है, मुझे कांग्रेस ने महाराष्ट्र में रोका, अखिलेश ने यूपी में रोका, यह सही नहीं है.

एआईएमआईएम ने कहा- 10 दिन पहले मांगी थी इजाजत
कोलकाता में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख जमीर उल हसन के मुताबिक, उन्होंने 10 दिन पहले इस रैली के लिए इजाजत मांगी थी, लेकिन एक दिन पहले तक पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया और आखिर में मना कर दिया. इजाजत नहीं देने के पीछे कोई वजह भी नहीं बताई गई है.

बीजेपी बोली- ममता को जिस पार्टी से डर लगता है उसे इजाजत नहीं मिलती
बीजेपी नेता संजय सिंह का कहना है कि ममता बनर्जी को जिस पार्टी से डर लगता है, उसे इजाजत नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि बैरकपुर इलाके में पहले हमारी परिवर्तन यात्रा को रोक दिया गया और अब ओवैसी की रैली को इजाजत नहीं दी गई. 

Advertisement

एआईएमआईएम कर रही है अगली रैली की तैयारी
इस बीच एआईएमआईएम की ओर से आज कोलकाता में एक प्रेस वार्ता में उनके अगले कदम और असदुद्दीन ओवैसी की अगली रैली के बारे में बताया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement