बंगाल चुनाव: छिटपुट हिंसा की बीच 78% से अधिक मतदान, कई जगह TMC-BJP में भिड़ंत

सबसे ज्यादा वोटिंग मयांगुरी में हुई. यहां 85.65 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, बिधान नगर में सबसे कम 61.10 फीसदी मतदान हुआ. बंगाल में बड़े पैमाने पर मतदान शांतिपूर्ण रहा है. कुछ जगहों से छिटपुट हिंसा की खबरें आईं. 

Advertisement
बंगाल में मतदान के लिए लाइन में लगे लोग (पीटीआई) बंगाल में मतदान के लिए लाइन में लगे लोग (पीटीआई)

aajtak.in

  • कोलकाता ,
  • 18 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST
  • आपस में भिड़े TMC-BJP के समर्थक
  • बड़े पैमाने पर मतदान शांतिपूर्ण रहा

कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में शनिवार को पांचवें चरण के तहत वोट डाले गए. बंगाल में 45 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. इन सीटों पर कुल 342 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. पांचवें चरण में भी जमकर मतदान हुआ. शाम 7 बजे तक 78.36 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई.

बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 45 विधानसभा क्षेत्रों के 15,789 मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्त हो गया.उन्होंने कहा कि बंगाल में बड़े पैमाने पर मतदान शांतिपूर्ण रहा है. कुछ जगहों से छिटपुट हिंसा की खबरें आईं.  शाम 7 बजे तक 78.36 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा वोटिंग मयांगुरी में हुई. यहां 85.65 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, बिधान नगर में सबसे कम 61.10 फीसदी मतदान हुआ.

Advertisement

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि एक निर्दलीय उम्मीदवार सहित कम से कम 123 लोग, छह जिलों में मतदान के दौरान गिरफ्तार किए गए. चकदाह विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार कौशिक भौमिक को बूथ 44, 44 ए के बाहर देसी बंदूक ले जाने के आरोप में अरेस्ट किया गया. कुल मिलाकर 2,241 शिकायतें प्राप्त हुईं.  
 
उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग ने कम से कम केंद्रीय बलों की 853 कंपनी तैनात की थीं. वहीं, दक्षिण 24 परगना जिले के डीगंगा निर्वाचन क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने केंद्रीय बलों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया. आरोपों के बाद चुनाव आयोग इस मामले की रिपोर्ट मांगी है.
 
आपको बता दें कि दोपहर 12 बजे के करीब बिधान नगर के नया पट्टी में टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. इस दौरान मौके पर पहुंचीं बीजेपी उम्मीदवार साब्यसाची दत्ता के खिलाफ नारे भी लगे. टीएमसी समर्थकों ने 'साब्यसाची गो बैक' के नारे लगाए. बिधान नगर में ही सबसे कम (61.10 फीसदी) मतदान हुआ.

Advertisement

वहीं पूर्व बर्दमान जिले के बर्दमान दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 37 पर बीजेपी कार्यकर्ता संदीप डे को घेरकर मारपीट किए जाने का आरोप टीएमसी पर लगा. जिसके बाद बवाल बढ़ता देख बर्दमान पुलिस और केंद्रीय बलों ने बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं की भीड़ को तितर-बितर किया. 

बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के बीच बीजेपी के एक पोलिंग एजेंट का निधन हो गया. कमरहटी विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर बीजेपी के पोलिंग एजेंट 43 साल के अभिजीत सामंत की मौत के पीछे कॉर्डियक अरेस्ट को वजह बताया गया. पोलिंग एजेंट की मौत को लेकर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब कर लिया है.

इससे पहले टीएमसी ने पूर्वी बर्दमान जिले के मोंटेश्वर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं पर हमले का आरोप लगाया. टीएमसी का आरोप था कि मोंटेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 268, 273, 274, 275 और 276 पर सीआरपीएफ के जवानों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ टीएमसी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं पर हमला किया.

टीएमसी उम्मीदवार मदन मित्रा ने आरोप लगाया कि पोलिंग बूथ के अंदर जाने से पहले केंद्रीय बलों ने उनकी जेब की तलाशी ली, जिसमें देवी-देवताओं की तस्वीरें थीं. मित्रा ने कमरहट बूथ संख्या 165/166 पर कहा कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे.  

Advertisement

इसके अलावा टीएमसी ने मिनाखान के बूथ संख्या 114 पर बम से हमले का भी आरोप लगाया. टीएमसी ने तस्वीर जारी करते हुए आईएसएफ कैडर पर बमबाजी करने का आरोप लगाया. बिहारी गांव में हुई इस झड़प के दौरान क्रूड बम के इस्तेमाल का आरोप टीएमसी समर्थकों और ग्रामीणों ने लगाया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement