देश में कोरोना महामारी के प्रचंड संकट के बीच बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है. शनिवार के दिन बंगाल की जिन सीटों के लिए मतदान हो रहा है उनमें 45 विधानसभा सीटों पर कुल 342 उम्मीदवार मैदान में हैं. बंगाल के जिन जिलों में आज मतदान हो रहा है वे जिले- उत्तर 24 परगना, पूर्ब बर्दमान, दार्जिलिंग, नादिया, जलपाईगुड़ी और कालिम्पोंग हैं. कोरोना के संकट के बीच भी लोग बड़ी तादाद में वोट करने के लिए अपने घरों से निकले.
मतदान केंद्रों के बाहर सुबह से ही बड़ी-बड़ी कतारें देखने को मिलीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर बंगाल के नागरिकों से भारी मतदान की अपील की है.
गौरतलब है कि बंगाल में शुरुआती चार चरणों में 135 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो चुके हैं. 45 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा और शेष सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. खास बात ये है कि 17 अप्रैल यानी आज बंगाल के अलावा छह राज्यों में उपचुनाव के लिए भी मतदान की प्रक्रिया जारी है.
बंगाल में पांचवें चरण के मतदान ऐसे समय में हो रहा है जब देश और बंगाल दोनों ही जगह कोरोना अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है. देश में प्रतिदिन दो लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं बंगाल में भी बीते 24 घंटे में 6,910 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 26 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है.
बंगाल में पांचवे चरण के मतदाताओं से अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है- वे लोग जो बंगाल चुनाव में पांचवे चरण के लिए वोटिंग करने जा रहे हैं उनसे भारी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं. विशेषतः पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं को अपने अधिकार का उपयोग करना चाहिए.
aajtak.in