मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty BJP) रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान से बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया. मिथुन के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अब ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की ओर से प्रतिक्रिया आई है. TMC के सांसद सौगत रॉय (Saugata Roy) ने कहा है कि मिथुन आज कोई स्टार नहीं हैं. वह सालों पहले स्टार थे. वे मूल रूप से नक्सली थे.
सौगत रॉय ने आगे कहा कि मिथुन ने चार बार पार्टियां बदली हैं. वह नक्सली थे. सीपीएम में शामिल हुए, फिर उन्होंने टीएमसी ज्वाइन की और राज्यसभा सांसद बने.
TMC सांसद ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने उन्हें (मिथुन चक्रवर्ती को) ED का डर दिखाया. ED के केस को लेकर धमकी दी और फिर उन्होंने राज्यसभा छोड़ दी. अब वे बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सौगत रॉय ने कहा कि उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है. ना ही उनका कोई सम्मान है. लोगों के बीच उनका कोई प्रभाव नहीं है.
बता दें कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज बीजेपी में शामिल हुए. उन्होंने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की रैली के मंच पर बीजेपी का झंडा उठाया. पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि हिंदी और बांग्ला फिल्मों के अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
असल में, बीजेपी को जिस बड़े बंगाली चेहरे की तलाश थी आज वो पूरी हो गई है. वामपंथ के मंच पर दिखने वाले मिथुन का भगवा खेमे में आना सबसे बड़ा यू टर्न है. हालांकि, अटकलों का बाजार तो काफी पहले से गर्म था कि मिथुन बीजेपी ज्वॉइन करेंगे. चक्रवर्ती की RSS प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात के मायने भी लगातार तलाशे जा रहे थे. हालांकि, अब मिथुन दा बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
aajtak.in