बंगाल: आज रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, मेट्रो को भी दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री मोदी बंगाल में आज कई रेल परियोजनाओं के उद्घाटन के साथ ही कोलकाता मेट्रो के नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक हुए विस्तार को भी हरी झंडी दिखाएंगे. कोलकाता मेट्रो की नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर लाइन पर मेट्रो के संचालन से हजारों लोगों को सफर की सुविधा मिलेगी.

Advertisement
Metro Railway from Noapara to Dakshineswar Metro Railway from Noapara to Dakshineswar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • बंगाल के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • कई रेलवे परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

PM Modi West Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महीने में तीसरी बार पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. पीएम मोदी आज (सोमवार) शाम को हुगली में जनसभा को संबोधित करेंगे और कई रेल परियोजनाओं (Railway Projects) का उद्घाटन करेंगे.

बंगाल चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी आज अपने इस दौरे पर कई रेल परियोजनाओं के उद्घाटन के साथ ही कोलकाता मेट्रो के नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर (Noapara-Dakshineswar) तक हुए विस्तार को भी हरी झंडी दिखाएंगे. बता दें कि नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर के बीच कोलकाता सेक्शन की ये पहली मेट्रो ट्रेन है. 

Advertisement

कोलकाता मेट्रो की नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर लाइन पर मेट्रो के संचालन से हजारों लोगों को सफर की सुविधा मिलेगी. इस मार्ग पर 4.1 किलोमीटर लंबी उत्तर दक्षिण लाइन के विस्तार से नियमित यात्रियों के अलावा दक्षिणेश्वर काली मंदिर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी सुविधाजनक यात्रा होगी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके मेट्रो लाइन के विस्‍तार की जानकारी देते हुए कहा कि नवापाड़ा से दक्षिणेश्‍वर तक की मेट्रो ट्रेन का उद्धाटन किया जाएगा. यह योजना काफी महत्वपूर्ण है. इस लाइन के शुरू होने से काली माता मंदिर तक सफर में आसानी होगी. नवापाड़ा स्‍टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस है. 

कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी कलाईकुंडा से झाड़ग्राम के बीच तीसरी लाइन, हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन में रसूलपुर व मगरा के बीच नई रेलवे लाइन समेत कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वहीं, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी रविवार को कहा था कि पश्चिम बंगाल में रेलवे का तीन साल में पूरी तरह से विद्युतीकरण हो जाएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement