केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सीएम ममता बनर्जी को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, पहली बार देखा कि एक सीएम पोलिंग बूथ के अंदर धरना करती हैं, पत्रकार वार्ता करती हैं और उनके समर्थक पोलिंग बूथ के बाहर पत्थरबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को डराने की कोशिश की गई है. इसलिए उनपर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मुख्तार अब्बस नकवी, अनिल बलूनी समेत कई लोगों ने आज चुनाव आयोग के सामने तीन-चार मुद्दे उठाए हैं. हमने चुनाव आयोग को फोटो और अन्य सबूत दिए हैं. लोकतंत्र का इससे ज्यादा अपमान और क्या हो सकता है. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. डायमंड हार्बर में हमारे उम्मीदवार पर हमला हुआ है. वहां पर अशांति फैलाने की कोशिश हो रही है. वो हार रही हैं और इसी बौखलाहट में ये सब कर रही हैं.
वहीं उदयनिधि स्टालिन पर हमला करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि तमिलनाडु में स्टालिन के बेटे ने भद्दा ट्वीट किया और हमारे दिवंगत नेता अरुण जेटली और सुषमा के बारे में अभद्र टिप्पणी की है. वो दुखद हुआ. नियमानुसार आप झूठे आरोप लगा कर बदनाम नहीं कर सकते. हमने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और ममता अभी से ईवीएम, ईवीएम करने लगे हैं. हारने का बहाना ढूंढने लगे हैं. छत्तीसगढ़ पंजाब में जीतते हैं तो ये अच्छा है और हारते हैं तो बुरा है. ये हताशा और निराशा का प्रतीक है.
ऐश्वर्या पालीवाल / अशोक सिंघल