बंगालः बांकुरा में पीएम मोदी बोले- BJP स्कीम और TMC स्कैम पर चलती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल के चुनावी दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने बांकुरा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा.

Advertisement
ममता बनर्जी पर पीएम मोदी ने साधा निशाना (फोटो-PTI) ममता बनर्जी पर पीएम मोदी ने साधा निशाना (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • बांकुरा,
  • 21 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST
  • ममता बनर्जी पर पीएम मोदी ने साधा निशाना
  • पीएम ने टीएमसी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
  • 'बीजेपी स्कीम और टीएमसी स्कैम पर चलती है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल के चुनावी दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने बांकुरा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा.  

पीएम मोदी ने कहा, 'स्कीम किसी भी सरकार की हो, किसी ने भी लागू की हो लेकिन टीएमसी स्कैम के लिए कोई न कोई तरीका निकाल ही लेती है. टीएमसी का मंत्र ही है- जहां स्कीम, वहां स्कैम. आपको डबल इंजन की सरकार के रास्ते पर आने वाली हर रुकावट को दूर करते चलना है. बीजेपी स्कीम पर चलती है. टीएमसी स्कैम पर चलती है.'

Advertisement

बांकुरा में पीएम मोदी ने कहा कि दीदी और उनकी सरकार ने 10 साल के दौरान पश्चिम बंगाल में क्या खेला किया, ये पूरा क्षेत्र इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है. स्वर्गीय अजीत मूर्मू जैसे हमारे अनेक आदिवासी साथी तृणमूल के खेला के कारण शहीद हो गए. मैं जितना दीदी से आपके सवाल पूछता हूं, उतना वो मुझ पर गुस्सा करती हैं. अब तो कह रही हैं कि उनको मेरा चेहरा भी पसंद नहीं है. अरे दीदी, लोकतंत्र में चेहरा नहीं, जनता की सेवा, जनता के लिए किया गया काम कसौटी पर होता है.

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे याद है, जब मैं लोकसभा चुनाव के समय आपका आशीर्वाद मांगने आया था, तो यहां दीदी ने क्या क्या किया था. रैली ग्राउंड तक आने वाले सारे रास्ते बंद करवा दिए थे, टेंट हाउस से कुर्सियां तक न मिलें, इसके लिए पुलिस को लगाया था. बांकुरा की ये तस्वीर साक्षी है कि बंगाल के लोगों ने ठान लिया है- 2 मई, दीदी गई. आशोल पॉरिबोर्तोन- बंगाल के गौरव को बढ़ाने के लिए. आशोल पॉरिबोर्तोन- बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो गरीबों की सेवा करे, उनकी तकलीफें दूर करें.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement