'बंगाल बन जाएगा कश्मीर'...शुभेंदु के बयान पर उमर अब्दुल्ला बोले, तो गलत क्या है?

पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासत भी गरमाती जा रही है. नंदीग्राम से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी यदि सत्ता में लौटती है, तो पश्चिम बंगाल कश्मीर बन जाएगा.

Advertisement
उमर अब्दुल्ला (फोटो-PTI) उमर अब्दुल्ला (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • उमर अब्दुल्ला ने किया पलटवार 
  • ...तो कश्मीर बनने में क्या है गलत 
  • शुभेंदु अधिकारी ने दिया था बयान 

पश्चिम बंगाल में चुनावी शोर शुरू हो चुका है. पीएम मोदी आज कोलकाता में रैली को संबोधित करेंगे, तो वहीं ममता बनर्जी ने भी चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है. बंगाल के चुनाव में जुबानी जंग भी तेज हो गई है. नंदीग्राम से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया, तो वहीं इस बयान को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पलटवार किया है. 

Advertisement


ये दिया था बयान 

नंदीग्राम से बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने मुचीपारा, बेहाला की जनसभा में टीएमसी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने यहां तक कह दिया कि यदि टीएमसी दोबारा सत्ता में लौटती है, तो पश्चिम बंगाल कश्मीर बन जाएगा. इस बयान के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने इस बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. 

...तो गलत क्या है?                                                                                                                                

Advertisement

वहीं बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के इस बयान को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि बीजेपी वालों के अनुसार अगस्त 2019 के बाद कश्मीर स्वर्ग बन गया है, तो पश्चिम बंगाल के कश्मीर बनने में क्या गलत है? वैसे भी, बंगाली लोग कश्मीर से प्यार करते हैं और हमसे बड़ी संख्या में मिलते हैं. ये बेवकूफाना कमेंट है. इसके लिए हम माफ कर देते हैं. 

2016 के चुनाव में नंदीग्राम सीट 

पश्चिम बंगाल के 2016 के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर बीजेपी को साढ़े 5 फीसदी से भी कम वोट मिले थे. इस सीट पर कुल वैध मतों की संख्या  2 लाख 01 हजार 552 थी. इनमें से बीजेपी उम्मीदवार बिजन कुमार दास को मात्र 10 हजार 713 वोट मिले थे. मगर 2016 में शुभेंदु अधिकारी ने इस चुनाव में इस सीट पर महाजीत हासिल की थी. उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी सीपीआई के अब्दुल कबीर शेख को 81 हजार 230 वोटों से हराया था. शुभेंदु अधिकारी ने 1 लाख 34 हजार 623 वोटों के साथ 67.2 प्रतिशत मत हासिल किए थे. जबकि अब्दुल कबीर शेख को मात्र 53 हजार 393 वोट मिले थे. BJP यहां लंबे मार्जिन से तीसरे नंबर पर रही.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement