नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाएगी मोदी सरकार

संस्कृति मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में लिखा है कि, "भारत के लोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती वर्ष में इस महान राष्ट्र के लिए उनके अतुल्य योगदान को याद करते हैं. भारत सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती 23 जनवरी 2021 से आरंभ करने का निर्णय लिया है ताकि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनका सत्कार किया जा सके."

Advertisement
23 जनवरी 2021 को नेताजी की 125वीं जयंती है. 23 जनवरी 2021 को नेताजी की 125वीं जयंती है.

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • नेताजी के जन्मदिन पर पराक्रम दिवस
  • संस्कृति मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
  • 23 जनवरी को नेताजी की है जयंती

स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को केंद्र सरकार ने हर साल पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. इस बाबत भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है. 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन मनाया जाता है. 

बता दें कि 23 जनवरी 2021 को सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती है. इसी दिन से केंद्र सरकार सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाएगी. 

Advertisement

संस्कृति मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में लिखा है कि, "भारत के लोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती वर्ष में इस महान राष्ट्र के लिए उनके अतुल्य योगदान को याद करते हैं. भारत सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती 23 जनवरी 2021 से आरंभ करने का निर्णय लिया है ताकि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनका सत्कार किया जा सके."

देखें: आजतक TV LIVE

संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक नेताजी की अदम्य भावना और राष्ट्र के लिए उनके नि:स्वार्थ सेवा के सम्मान में उनको याद रखने के लिए भारत सरकार ने हर साल 23 जनवरी पर उनके जन्मदिन को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है. इससे देश के लोगों विशेषकर युवाओं को विपत्ति का सामना करने में नेताजी के जीवन से प्रेरणा मिलेगी और उनमें देशभक्ति और साहस की भावना समाहित होगी. 

Advertisement

बैटल बंगाल के बीच जोर-शोर से जन्मदिन मना रही है केंद्र

बता दें कि इस साल पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव भी है. इस दरम्यान केंद्र बंगाली अस्मिता के बड़े नायक सुभाष चंद्र बोस की जयंती को धूमधाम से मनाने का फैसला किया है. इसके राजनीतिक निहितार्थ भी हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को खुद पश्चिम बंगाल जा रहे हैं. इस दौरान वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और नेताजी सुभाष मेमोरियल संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement