पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को दक्षिण 24 परगना जिले में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह धरती सब के लिए है. आप इस धरती पर कब्जा करना चाहते हो और इसे गुजरात बनाना चाहते हो. इसके लिए आप बिहार से गुंडे बुला रहे हो, जिससे यहां की धरती पर कब्जा किया जा सके.
उन्होंने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि आप बड़ी बड़ी बातें करते हैं. हमने आपको किसानों की लिस्ट भेजी है, आप उन्हें पैसे क्यों नहीं भेजते? नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं और अमित शाह लोगों को भड़काते हैं. सिंडिकेट 1 और सिंडिकेट 2.
ममता ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अभिषेक और अरूप के घर में पुलिस जांच अधिकारी भेजे. कुणाल और सुदीप के घर भी भेजे. उन्हें स्टालिन की बेटी के घर पर भेजे. आखिर उन्हें किस बात का डर सता रहा है? वो सेंट्रल पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल क्यों खेल रहे हैं और पुलिस का ट्रांसफर क्यों कर रहे हैं?
वहीं असम में EVM वाले प्रकरण को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने पुलिस की मदद से वोट हथियाने की कोशिश की लेकिन बंगाल में ऐसा होने मत दीजिए. वो आपसे कहेंगे कि आप जिसे वोट करना चाहते हैं कीजिए लेकिन वो आपको घर से बाहर नहीं निकलने देंगे. चुपचाप रहिए, उनकी बात मत सुनिए. पुलिस को समझिए, वो आपको चेस करेंगे. वो (सुरक्षाकर्मी) कहते हैं कि वो सुरक्षा चेक कर रहे हैं. लेकिन वो पूछ रहे हैं कि दीदी का है कि दादा का है? क्या यह सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) का काम है?
aajtak.in