पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की थी. टीएमसी ने अपनी शिकायत में कहा था कि कोविड-19 के टीकाकरण प्रमाण पत्र पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर का होना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.
टीएमसी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी. अब इसी मलसे पर चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से भी जवाब मांगा है. चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से कोरोना के टीकाकरण प्रमाण पत्र पर पीएम मोदी की तस्वीर से संबंधित मामले का हल निकालने को कहा है. इससे पहले आयोग ने राज्य के निर्वाचन कार्यालय से TMC की शिकायत का सत्यापन करने के लिए कहा था.
TMC ने की थी शिकायत
बता दें कि मंगलवार को टीएमसी ने चुनाव आयोग में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. टीएमसी का आरोप था कि पश्चिम बंगाल और अन्य चुनावी राज्यों में को-विन प्लेटफॉर्म के जरिए प्राप्त किए जाने वाले कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र पर PM मोदी की तस्वीर है, जो नियमों का उल्लंघन है.
पेट्रोल पंपों पर पीएम की तस्वीर का किया था विरोध
मालूम हो कि इससे पहले TMC की ओर से पेट्रोल पंपों पर लगी पीएम मोदी की तस्वीर के खिलाफ भी आपत्ति जाहिर की गई थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने 72 घंटे के अंदर इन तस्वीरों को हटाने के आदेश दिए थे.
27 मार्च को मतदान
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में चुनावों का ऐलान हो गया है. बंगाल में इस बार आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान होना है. बंगाल के साथ ही तीन और राज्यों- असम, तमिलनाडु और केरल के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भी चुनाव होने हैं. इन सभी राज्यों के चुनाव नतीजे 2 मई को आएंगे.
ऐश्वर्या पालीवाल