बंगाल चुनाव: हावड़ा के SP को चुनाव आयोग ने हटाया, पत्नी को TMC ने बनाया है उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल में जारी चुनावी हलचल के बीच चुनाव आयोग ने बंगाल के हावड़ा (रुरल) के एसपी को हटा दिया है. हावड़ा के SP सौम्य रॉय को चुनाव आयोग द्वारा बीते दिन हटाया गया.

Advertisement
पश्चिम बंगाल में जारी है चुनावों की तैयारी (फाइल फोटो: PTI) पश्चिम बंगाल में जारी है चुनावों की तैयारी (फाइल फोटो: PTI)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST
  • पश्चिम बंगाल में जारी है चुनावी हलचल
  • हावड़ा के एसपी को EC ने हटाया

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही वक्त बचा है, राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों का ऐलान किया जा रहा है. इस बीच चुनाव आयोग ने बंगाल के हावड़ा (रुरल) के एसपी को हटा दिया है. हावड़ा के SP सौम्य रॉय को चुनाव आयोग द्वारा बीते दिन हटाया गया.

सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग का ये एक्शन तब हुआ है, जब सौम्य रॉय की पत्नी लवली मइत्रा को तृणमूल कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि सौम्य रॉय को पद से हटाया गया है, क्योंकि उनकी पत्नी अब एक उम्मीदवार हैं ऐसे में वो किसी चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा नहीं रहेंगे.

Advertisement

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने लवली मइत्रा को 24 परगना की सोनापुर दक्षिण सीट से इस बार चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. चुनावी नियमों के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति के परिवार को कोई सदस्य चुनाव लड़ रहा है, तो वह चुनावी ड्यूटी पर नहीं लगाया जा सकता है.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल समेत पांचों चुनावी राज्यों में आचार संहिता लागू हो चुकी है, ऐसे में अब किसी भी अफसर को हटाना या ट्रांसफर करने का पूर्ण अधिकार चुनाव आयोग के पास ही है. जो चुनावी प्रक्रिया के हिसाब से फैसला ले सकता है. 

चुनाव आयोग अभी तक बंगाल चुनाव में कई बड़े फैसले ले चुका है. फिर चाहे कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटाना हो या फिर राज्य सरकार की किसी स्कीम से मुख्यमंत्री की तस्वीर को हटाना हो. 

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में इस बार कुल आठ चरणों में चुनाव होने जा रहा है, 27 मार्च को पहले चरण के लिए वोट डाले जाने हैं. पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 9 मार्च को ही खत्म हो जाएगी. बंगाल के नतीजे भी अन्य राज्यों के साथ 2 मई को ही घोषित किए जाएंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement