बंगाल चुनाव: 'TMC के गुंडों' की गिरफ्तारी का आदेश? ममता के आरोपों को EC ने बताया झूठ

West Bengal Election 2021: चुनाव आयोग ने एक लिखित बयान जारी कर कहा कि मीडिया के एक तबके में खबरें चल रही थीं कि सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया है कि बंगाल चुनाव में EC ने 'टीएमसी के गुंडों' को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं. लेकिन हमारी जांच में ये आरोप पूरी तरह से गलत पाए गए. 

Advertisement
सीएम ममता बनर्जी (पीटीआई फ़ोटो) सीएम ममता बनर्जी (पीटीआई फ़ोटो)

सूर्याग्नि रॉय

  • कोलकाता ,
  • 26 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST
  • ममता बनर्जी के आरोपों को EC ने बताया झूठ
  • बंगाल चुनाव को लेकर EC ने जारी किया बयान

पश्चिम बंगाल चुनाव के बीच सीएम ममता बनर्जी के आरोपों पर चुनाव आयोग (EC) ने बयान जारी किया है. आयोग ने कहा है कि ममता बनर्जी ने दावा किया कि EC 'टीएमसी के गुंडों' को गिरफ्तार करने के आदेश दे रही है, लेकिन ये आरोप झूठे और भ्रामक हैं. 

चुनाव आयोग ने एक लिखित बयान जारी कर कहा कि मीडिया के एक तबके में खबरें चल रही थीं कि सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया है कि बंगाल चुनाव में EC ने 'टीएमसी के गुंडों' को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं. लेकिन हमारी जांच में ये आरोप पूरी तरह से गलत पाए गए. 

Advertisement

चुनाव आयोग ने कहा कि हमारी तरफ से या फिर अन्य किसी पीठासीन अधिकारी की तरफ से ऐसे कोई भी आदेश नहीं दिए गए. आयोग ने यह भी कहा दावा किया जा रहा है कि मामले को कोर्ट में ले जाया गया है, जबकि ये भी पूरी तरह से गलत है. अभी तक हमारे पास इसको लेकर कोई नोटिस नहीं आया है. 

गौरतलब है कि बीते दिन ही सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधा था. ममता ने ऐलान किया है कि वह चुनाव बाद सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग को निष्पक्ष बनाने के लिए गुहार लगाएंगी. 

एक कार्यक्रम के दौरान ममता ने चुनाव आयोग पर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने आयोग के अधिकारियों की कई व्हाट्स ऐप चैट दिखाई और कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह से बीजेपी के इशारों पर काम कर रहा है. ममता ने कहा कि बीजेपी के कहने पर ही बंगाल में 8 चरणों पर चुनाव करवाए गए और इसी वजह से बंगाल समेत पूरे देश में कोरोना का कहर बढ़ा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement