बंगाल चुनाव: ममता ने खोला वादों का 'पिटारा', जारी किया TMC का घोषणापत्र

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. बंगाल में आठ चरणों में मतदान होने हैं. जिनके नतीजे 2 मई को आएंगे. ममता बनर्जी के सामने इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी की चुनौती है.

Advertisement
TMC ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. TMC ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है.

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 17 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST
  • विधवा महिलाओं को एक हजार रुपये देने का ऐलान
  • एससी-एसटी को सलाना 12 हजार रुपये देने का ऐलान
  • कम आय वालों को एक हजार का भत्ता देंगे

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. घोषणापत्र जारी करने के दौरान ममता बनर्जी ने खुद की पीठ थपथपाई है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमने बंगाल में  लोगों के खाने पीने की व्यवस्था की और सभी का ध्यान रखा. उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार में लोगों की आय में इजाफा हुआ है. 

Advertisement

घोषणापत्र जारी करने के दौरान उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य के कारण घोषणापत्र जारी करने में देरी हुई. उन्होंने कहा कि आप सब जानते हैं कि हमने अपने सभी वादे पूरे किए हैं. हम लोगों ने जो काम किया है उसकी तारीफ दुनियाभर में हो रही है. हमें यूएन से पुरस्कार भी मिला है. हम 100 दिन के काम के मामले में नंबर एक हैं. हमने राज्य में 40 प्रतिशत गरीबी घटाई है. हमने किसानों की आय तीन गुना बढ़ाई है.

ममता के पिटारे से क्या निकला

ममता ने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों को रोजगार दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने अपना पूरा जीवन मातृभूमि की सेवा को सौंप दिया है. मैं बंगाल की बेटी हूं और यह घोषणापत्र मां, माटी मानुष के लिए है. पिछले एक साल में ममता सरकार के कई काम पीछे रह गए क्योंकि कोरोना के चलते फैक्ट्री और दुकानें बंद रही थीं. उन्होंने विधवा महिलाओं को मई से एक हजार रुपये देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हम सत्ता में आने पर लोगों को दुआरे योजना के तहत लोगों के घर तक राशन पहुंचाएंगे. एससी- एसटी को सलाना 12 हजार रुपये और निम्न वर्ग के लोगों को 6 हजार रुपये देने का ऐलान भी ममता बनर्जी ने किया है. इसके अलावा छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड लाने का भी वादा सीएम ममता बनर्जी ने किया है.

Advertisement


बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होगा.  सभी राज्यों में सभी सीटों के लिए वोटों की गिनती 2 मई को होगी.  पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई 2021 को पूरा हो रहा है. ऐसे में 30 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है. पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement