बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा की तरफ बंगाल की जनता का एकतरफा रुझान बना है. ममता बनर्जी के पांव के नीचे से धरती खिसक चुकी है.बंगाल बदलाव की तरफ चल पड़ा है. जेपी नड्डा ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग वहां पूरे रास्ते में थे.पिछले एक महीने में ही मैं बंगाल के लोगों के उत्साह में बड़ा अंतर देख रहा हूं. आज की रैली और रोड शो में मैंने जो उत्साह देखा, वो बंगाल के सामान्य जन का उत्साह था. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में प्रशासन का राजनीतिकरण हो गया है और राजनीति का अपराधीकरण हो गया है. भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया गया है. ये सब स्पष्ट रूप से देखने को मिलता है.
बीजेपी अध्य्क्ष जेपी नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों का बजट 6 गुना बढ़ा दिया है. इसी के साथ स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को पीएम मोदी ने लागू किया. नड्डा ने कहा कि अब जब ममता की जमीन खिसक चुकी है तो उन्हें किसान याद आ रहे हैं. लेकिन अब पछताए होत क्या जब चिडिया चुग गई खेत...जेपी नड्डा ने कहा कि अब किसानों को मदद देने का क्या फायदा जब चिडिया चुग गई खेत. बंगाल के लोगों ने तय कर चुका है कि आपको जाना है और बीजेपी को लाना है.
जेपी नड्डा ने कहा कि आज उन्होंने कृषक सुरक्षा अभियान की शुरुआत की है और किसानों से एक मुट्ठी चावल दान लिया है. आज से लेकर 24 तारीख तक 40 हजार ग्राम सभाओं में किसानों से अन्न लेंगे और मां दुर्गा की सौगंध खाएंगे कि किसानों की लड़ाई बीजेपी कार्यकर्ता लड़ेंगे.
जेपी नड्डा ने कहा कि ममता केंद्र की योजनाओं में अपना नाम लगाकर चला रही है, लेकिन नाम बदलने से ममता दीदी क्या क्या बदलेगी, नरेंद्र मोदी लोगों के दिलों में बसे हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि ममता ने वादा किया था कि वो मां, माटी और मानुष के लिए काम करेंगी. लेकिन ममता बनर्जी ने तोलाबाजी, तुष्टिकरण और तानाशाही के लिए काम किया. नड्डा ने कहा कि यहां अंतिम संस्कार के लिए भी कटमनी देनी पड़ती है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बर्दवान से ममता बनर्जी सरकार पर हमला किया है. एक मुट्ठी चावल कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए नड्डा ने कहा कि आपने हमारे स्वागत के लिए जो जोश दिखाया है इसके साथ आपने तय कर दिया है कि ममता सरकार को दरवाजा दिखाने का फैसला आपने तय कर लिया है. बीजेपी पश्चिम बंगाल सरकार में सरकार बनाने जा रही है. नड्डा ने कहा कि आपकी खुशी विश्वास बताती है कि पब्लिक हमारा स्वागत करने के लिए तैयार है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बर्दमान के राधा गोविंद मंदिर में पूजा अर्चना की है. राधा गोविंद मंदिर 400 साल से ज्यादा पुराना है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बर्दमान पहुंच गए हैं. नड्डा थोड़ी ही देर में राधा गोविंद मंदिर में पूजा करेंगे. आज नड्डा बर्दमान में रोड शो करने वाले हैं.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा राधा गोविंदो मंदिर के दर्शन के साथ बर्दवान के दौरे की शुरुआत करेंगे. आज दोपहर का खाना भी वो किसान के घर पर करेंगे. दोपहर बाद सर्बमंगला मंदिर में पूजा के बाद जेपी नड्डा बर्दवान की सड़कों पर उतरेंगे. बर्दवान में नड्डा का रोड शो 9 किलोमीटर का होगा, जो क्लॉक टावर से शुरू होकर लार्ड कर्जन गेट कर चलेगा.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में एक मुट्ठी चावल कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसके तहत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा किसानों के घर-घर जाकर एक मुट्ठी चावल लेंगे. ये कार्यक्रम में 24 जनवरी तक चलेगा. किसानों से लिए चावल से बीजेपी 25 से 30 जनवरी तक कम्युनिटी किचन चलाएगी. जिसमें किसानों और गरीबों को खाना मिलेगा. एक मुट्ठी कैंपेन से बीजेपी का बंगाल के 23 जिलों के 48 गांव तक पहुंचने का प्लान है. इसके जरिए बीजेपी 74 लाख किसानों तक पहुंचना चाह रही है.