Advertisement

जेपी नड्डा बोले- बंगाल में प्रशासन का राजनीतिकरण हो रहा

aajtak.in | बर्दमान | 09 जनवरी 2021, 11:53 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. जेपी नड्डा ने बंगाल के बर्द्धमान जिले में बीजेपी के एक मुठ्ठी चावल संग्रह कार्यक्रम की शुरुआत की. पिछली बार जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद इस बार उनके दौरे को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जेपी नड्डा ने बर्द्धमान के कटवा में रोड शो किया. सुरक्षा के लिहाज से यहां CRPF की एक कंपनी तैनात की गई.

बर्द्धमान में रोड शो कर रहे जेपी नड्डा

हाइलाइट्स

  • एक महीने के बाद आज नड्डा आज फिर बंगाल दौरे पर
  • कोलकाता में बंगाल दौरे के दौरान हुआ था पथराव
  • इस साल अप्रैल-मई में बंगाल में है विधानसभा चुनाव
  • बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी की जोर आजमाइश
8:20 PM (4 वर्ष पहले)

जेपी नड्डा का ममता बनर्जी पर निशाना

Posted by :- Devang Gautam

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा की तरफ बंगाल की जनता का एकतरफा रुझान बना है. ममता बनर्जी के पांव के नीचे से धरती खिसक चुकी है.बंगाल बदलाव की तरफ चल पड़ा है. जेपी नड्डा ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग वहां पूरे रास्ते में थे.पिछले एक महीने में ही मैं बंगाल के लोगों के उत्साह में बड़ा अंतर देख रहा हूं. आज की रैली और रोड शो में मैंने जो उत्साह देखा, वो बंगाल के सामान्य जन का उत्साह था. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में प्रशासन का राजनीतिकरण हो गया है और राजनीति का अपराधीकरण हो गया है. भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया गया है. ये सब स्पष्ट रूप से देखने को मिलता है.

5:50 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी अध्यक्ष ने किया रोड शो

Posted by :- Devang Gautam
3:37 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी अध्यक्ष ने किसान के घर खाया खाना

Posted by :- Devang Gautam
2:14 PM (4 वर्ष पहले)

अब पछताए होत क्या...जब चिडिया चुग गई खेत- नड्डा

Posted by :- Panna Lal

बीजेपी अध्य्क्ष जेपी नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों का बजट 6 गुना बढ़ा दिया है. इसी के साथ स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को पीएम मोदी ने लागू किया. नड्डा ने कहा कि अब जब ममता की जमीन खिसक चुकी है तो उन्हें किसान याद आ रहे हैं. लेकिन अब पछताए होत क्या जब चिडिया चुग गई खेत...जेपी नड्डा ने कहा कि अब किसानों को मदद देने का क्या फायदा जब चिडिया चुग गई खेत. बंगाल के लोगों ने तय कर चुका है कि आपको जाना है और बीजेपी को लाना है. 

Advertisement
2:08 PM (4 वर्ष पहले)

मां दुर्गा की सौगंध खाएंगे, किसानों की लड़ाई बीजेपी कार्यकर्ता लड़ेंगे-नड्डा

Posted by :- Panna Lal

जेपी नड्डा ने कहा कि आज उन्होंने कृषक सुरक्षा अभियान की शुरुआत की है और किसानों से एक मुट्ठी चावल दान लिया है. आज से लेकर 24 तारीख तक 40 हजार ग्राम सभाओं में किसानों से अन्न लेंगे और मां दुर्गा की सौगंध खाएंगे कि किसानों की लड़ाई बीजेपी कार्यकर्ता लड़ेंगे.  

2:04 PM (4 वर्ष पहले)

तोलाबाजी, तुष्टिकरण और तानाशाही के लिए काम किया-ममता

Posted by :- Panna Lal

जेपी नड्डा ने कहा कि ममता केंद्र की योजनाओं में अपना नाम लगाकर चला रही है, लेकिन नाम बदलने से ममता दीदी क्या क्या बदलेगी, नरेंद्र मोदी लोगों के दिलों में बसे हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि ममता ने वादा किया था कि वो मां, माटी और मानुष के लिए काम करेंगी. लेकिन ममता बनर्जी ने  तोलाबाजी, तुष्टिकरण और तानाशाही के लिए काम किया. नड्डा ने कहा कि यहां अंतिम संस्कार के लिए भी कटमनी देनी पड़ती है. 

1:53 PM (4 वर्ष पहले)

जनता का जोश नतीजा बता रहा है-नड्डा

Posted by :- Panna Lal

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बर्दवान से ममता बनर्जी सरकार पर हमला किया है. एक मुट्ठी चावल कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए नड्डा ने कहा कि आपने हमारे स्वागत के लिए जो जोश दिखाया है इसके साथ आपने तय कर दिया है कि ममता सरकार को दरवाजा दिखाने का फैसला आपने तय कर लिया है. बीजेपी पश्चिम बंगाल सरकार में सरकार बनाने जा रही है. नड्डा ने कहा कि आपकी खुशी विश्वास बताती है कि पब्लिक हमारा स्वागत करने के लिए तैयार है.   

1:27 PM (4 वर्ष पहले)

राधा गोविंद मंदिर में बीजेपी अध्यक्ष ने की पूजा अर्चना

Posted by :- Panna Lal

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बर्दमान के राधा गोविंद मंदिर में पूजा अर्चना की है. राधा गोविंद मंदिर 400 साल से ज्यादा पुराना है. 

1:15 PM (4 वर्ष पहले)

बर्दमान पहुंचे जेपी नड्डा, मंदिर में करेंगे पूजा

Posted by :- Panna Lal

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बर्दमान पहुंच गए हैं. नड्डा थोड़ी ही देर में राधा गोविंद मंदिर में पूजा करेंगे. आज नड्डा बर्दमान में रोड शो करने वाले हैं. 

Advertisement
11:59 AM (4 वर्ष पहले)

बर्दमान में 9 किलोमीटर लंबा रोड शो

Posted by :- Panna Lal

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा राधा गोविंदो मंदिर के दर्शन के साथ बर्दवान के दौरे की शुरुआत करेंगे. आज दोपहर का खाना भी वो किसान के घर पर करेंगे. दोपहर बाद सर्बमंगला मंदिर में पूजा के बाद जेपी नड्डा बर्दवान की सड़कों पर उतरेंगे. बर्दवान में नड्डा का रोड शो 9 किलोमीटर का होगा, जो क्लॉक टावर से शुरू होकर लार्ड कर्जन गेट कर चलेगा. 

11:52 AM (4 वर्ष पहले)

एक मुट्ठी कार्यक्रम चावल की शुरुआत करेंगे नड्डा

Posted by :- Panna Lal

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में एक मुट्ठी चावल कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसके तहत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा किसानों के घर-घर जाकर एक मुट्ठी चावल लेंगे. ये कार्यक्रम में 24 जनवरी तक चलेगा. किसानों से लिए चावल से बीजेपी 25 से 30 जनवरी तक कम्युनिटी किचन चलाएगी. जिसमें किसानों और गरीबों को खाना मिलेगा. एक मुट्ठी कैंपेन से बीजेपी का बंगाल के 23 जिलों के 48 गांव तक पहुंचने का प्लान है. इसके जरिए बीजेपी 74 लाख किसानों तक पहुंचना चाह रही है.