कंधार अपहरण कांड में कुर्बानी देने को तैयार थीं ममता बनर्जी, TMC में आए यशवंत सिन्हा का बयान

पश्चिम बंगाल के चुनाव में जहां सियासी मोहरे बिछाए जा चुके हैं, तो वहीं एक दल से दूसरे दल में आने जाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. इस बार बड़ा झटका बीजेपी को लगा है. बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले टीएमसी का दामन थाम लिया है. 

Advertisement
यशवंत सिन्हा टीएमसी में हुए शामिल यशवंत सिन्हा टीएमसी में हुए शामिल

पॉलोमी साहा

  • कोलकाता,
  • 13 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • टीएमसी में शामिल होकर बीजेपी पर जमकर बरसे यशवंत सिन्हा 
  • 'कंधार अपहरण कांड में कुर्बानी के लिए तैयार थी ममता'
  • प्रचंड बहुमत के लिए नेतृत्व करेगी TMC  

बीजेपी की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वित्त मंत्री और विदेश मंत्री रह चुके यशवंत सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है. आज कोलकाता में टीएमसी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद वे बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल का चुनाव पूरे देश को एक अहम संदेश देगा. 

बीजेपी का अश्वमेघ यज्ञ बंगाल में अधूरा रहेगा

Advertisement

उन्होंने कहा कि कुछ समय से जैसा कहता आ रहा हूं, इस चुनाव के नतीजों के राष्ट्रीय असर होंगे. यह चुनाव पूरे देश को एक संदेश देगा. उन्होंने कहा कि ये चुनाव बीजेपी द्वारा शुरू किया गया अश्वमेघ यज्ञ है, जिसमें वे कोई विरोध बर्दाश्त नहीं करना चाहते हैं. इसे बंगाल में रोकना होगा. उन्होंने कहा कि वैसे एक बाहरी व्यक्ति की तरह टीएमसी में आता और यहां चुनाव प्रचार के बाद चला जाता, लेकिन इस बार तय किया गया कि पार्टी में शामिल होऊंगा अंदर से मदद करूंगा, ये उचित होगा. 

कंधार अपहरणकांड पर यशवंत का सनसनीखेज खुलासा

तृूणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद यशवंत सिन्हा ने कंधार अपरहणकांड पर एक सनसनीखेज खुलासा किया. उन्होंने कंधार घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब आतंकवादियों ने विमान का अपहरण कर लिया था, तो कैबिनेट में चर्चा हो रही थी. इस दौरान ममता बनर्जी ने खुद कहा था, कि उन्हें बंधक बनाकर आतंकियों के पास भेज दिया जाए, लेकिन शर्त ये होगी, कि बाकी यात्रियों को छोड़ दिया जाए. यशवंत सिन्हा ने कहा, " ममता बनर्जी ने ऑफर किया कि वो स्वयं हास्टेज बनकर जाएंगी वहां पर...लेकिन शर्त ये होनी चाहिए कि बाकी जो बंधक हैं उनको आतंकवादी छोड़ दें. वो उनके कब्जे में चली जाएंगी. उनको जो कुर्बानी देनी पड़ेगी वो कुर्बानी वो देंगी देश के लिए."

Advertisement

ममता पर हमला सुनियोजित था

वहीं ममता बनर्जी के साथ हुए हादसे को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक सुनियोजित हमला था. शारारती तत्वों ने उन्हें चोटिल करने के लिए गाड़ी के दरवाजे का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि अब मैं और भी आश्वस्त हूं कि इस चुनाव में TMC प्रचंड बहुमत के लिए नेतृत्व कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement