पश्चिम बंगाल: टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी को केंद्र सरकार ने दी जेड कैटेगरी की सुरक्षा

गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी को गृह मंत्रालय ने जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. आईबी की रिपोर्ट और थ्रेट परसेप्शन के आधार पर गृह मंत्रालय ने शुभेंदु अधिकारी को इतनी महत्वपूर्ण सुरक्षा दी है.

Advertisement
शुभेंदु अधिकारी को दी गई जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी (फाइल फोटो) शुभेंदु अधिकारी को दी गई जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी (फाइल फोटो)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST
  • शुभेंदु अधिकारी को मिली जेड कैटेगरी की सुरक्षा
  • आईबी की रिपोर्ट के आधार पर दी गई है सुरक्षा
  • कैलाश विजयवर्गीय को भी दी गई है यही सुरक्षा

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल बढ़ने लगी है. इन दिनों बंगाल की राजनीति में सबसे ज्यादा चर्चा टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी की हो रही है. दरअसल उन्होंने ममता सरकार के खिलाफ बगावती तेवर अपना रखे हैं. हाल ही में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. अब चर्चा है कि वो विधायक पद से भी इस्तीफा दे सकते हैं. इस बीच खबर आ रही है कि केंद्र सरकार ने उनको जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी है.

Advertisement

गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी को गृह मंत्रालय ने जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. आईबी की रिपोर्ट और थ्रेट परसेप्शन के आधार पर गृह मंत्रालय ने शुभेंदु अधिकारी को इतनी महत्वपूर्ण सुरक्षा दी है. बता दें कि शुभेंदु अधिकारी की गिनती टीएमसी के उन नेताओं में की जाती है, जो अपने क्षेत्र के साथ-साथ पार्टी संगठन पर कड़ी पकड़ रखते हैं.

Z कैटेगरी की सुरक्षा में क्या रहेगा

सूत्रों के मुताबिक शुभेंदु अधिकारी को सुरक्षा 'जेड' श्रेणी की (Z Category Security) प्रदान की गई है. इसके तहत सेंट्रल फोर्स के कमांडों हर समय उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. IB की थ्रेट परसेप्शन की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ये सुरक्षा देती है. सूत्रों के मुताबिक इनमें से लगभग 8 कमांडो शुभेंदु अधिकारी को नजदीकी सुरक्षा घेरा देंगे जिससे कोई भी सुरक्षा में दिक्कत न आए और त्वरित कार्रवाई की जा सके.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

Z कैटेगरी की सुरक्षा में एक एस्कॉर्ट कार भी शामिल होती है. इसमें जो कमांडो रहते हैं वो मशीनगन और आधुनिक संचार के साधनों से लैस रहते हैं. इसके साथ ही इन कमांडो को मार्शल ऑर्ट से प्रशिक्षित किया जाता है. इनके पास बगैर हथियार के लड़ने का भी अनुभव होता है. इसके साथ ही Z कैटेगरी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति जिस राज्य में जाता है उसको उस राज्य की भी सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत दी जाती है.

विजयवर्गीय को भी मिली है जेड कैटेगरी की सुरक्षा

शुभेंदु को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिलने की खबर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सोमवार को ही कुछ घंटों पहले यह खबर आई थी कि भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा में इजाफा किया गया है.

बता दें कि बीते दिनों पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था, साथ ही कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके गए थे जिसमें उन्हें चोट आई थी. इसी हमले के बाद अब कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ाकर जेड श्रेणी की कर दी गई है. कैलाश विजयवर्गीय को इसके साथ ही बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मिलेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement