बंगाल Live: अहंकार में दीदी इतनी बड़ी हो गई कि हर कोई उन्हें छोटा दिखता है- पीएम

पीएम मोदी ने आज अपने संबोधन में कहा कि चार दौर का मतदान, टीएमसी खंड-खंड हो गई. बाकी चार दौर का मतदान, दीदी-भाइयों का पत्ता साफ. पांचवें चरण के मतदान में भी कमल के फूल पर बटन दबाकर, भाजपा की सरकार बनाने के लिए भारी संख्या में मतदान हो रहा है.

Advertisement
पश्चिम बंगाल में आज पीएम मोदी को दो रैलियां हैं. (फाइल फोटो) पश्चिम बंगाल में आज पीएम मोदी को दो रैलियां हैं. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 17 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST
  • पीएम मोदी बोले- टीएमसी का होगा पत्ता साफ
  • विकास के नाम पर बंगाल में सिर्फ लूट हो रही: पीएम मोदी
  • हम राज्य में कानून व्यवस्था वापस लाएंगे- पीएम मोदी

पश्चिम  बंगाल में आज पीएम मोदी की दो रैलियां हैं. पीएम मोदी पहले आसनसोल में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी गंगारामपुर में रैली को संबोधित करेंगे. आसनसोल में पीएम मोदी की जनसभा शुरू हो गई है. पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्रियों की कई बैठक में ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं. वह अहंकार में इतनी बड़ी हो गई हैं कि उन्हेें अपने आगे सभी छोटे लगते हैं.

Advertisement

ममता पर पीएम मोदी का निशाना

पीएम मोदी ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि,  अपने अहंकार में दीदी इतनी बड़ी हो गई हैं कि हर कोई उन्हें अपने आगे छोटा दिखता है. केंद्र सरकार ने अनेक बार अनेक विषयों पर बात करने के लिए बैठकें बुलाई हैं, लेकिन दीदी कोई न कोई कारण बताकर इन बैठकों में नहीं आतीं. पीएम मोदी ने कहा कि, कोरोना पर पिछली दो बैठकों में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं. नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं. मां गंगा की सफाई के लिए देश में इतना बड़ा अभियान शुरु हुआ लेकिन दीदी उससे संबंधित बैठक में भी नहीं आईं.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, चार दौर का मतदान, टीएमसी खंड-खंड हो गई. बाकी चार दौर का मतदान, दीदी-भाइयों का पत्ता साफ. पांचवें चरण के मतदान में भी कमल के फूल पर बटन दबाकर, भाजपा की सरकार बनाने के लिए भारी संख्या में मतदान हो रहा है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में आपका एक वोट टीएमसी का ही पत्ता साफ नहीं करेगा बल्कि यहां से माफिया राज भी खत्म होगा. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि मुझे आप से एक शिकायत है. लोकसभा चुनाव के दौरान मैं यहां दो बार आया. जब मैं पहली बार आया था तब तो इतनी भीड़ नहीं थी लेकिन इस बार आप लोग हर बार से ज्यादा संख्या में आए हैं.

ऑडियो टेप के मसले पर ममता को घेरा

पीएम मोदी ने ऑडियो टेप के मामले को लेकर ममता बनर्जी को घेरा. उन्होंने कहा कि कूचबिहार में जो हुआ, उस पर कल एक ऑडियो टेप आपने सुना होगा. 5 लोगों की दुखद मृत्यु के बाद दीदी किस तरह राजनीति कर रही हैं, ये इस ऑडियो से सामने आता है. इस ऑडियो में कूचबिहार के टीएमसी नेता को कहा जा रहा है कि मारे गए लोगों के शवों के साथ रैली करो. दीदी, ओ दीदी, आप जितनी चाहे साजिशें कर लीजिए, जितनी चाहे कोशिशें कर लीजिए. इस बार आपकी साजिश बंगाल के लोग खुद ही नाकाम कर रहे हैं. इस बार बंगाल के लोगों ने ही आपके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

कानून व्यवस्था वापस लाएंगे- पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि हम राज्य में कानून व्यवस्था वापस लाएंगे. हम यहां औद्योगीकरण करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन भी आपकी सुविधा के लिए काम करेंगे. विकास के नाम पर बंगाल में केवल लूट हो रही है. ममता बनर्जी केंद्र की योजनाओं का विरोध कर रही हैं. हम बंगाल में वो सभी स्कीम लागू करेंगे जिन्हें ममता बनर्जी की सरकार ने रोक रखा है.

Advertisement

अमित शाह की वोटरों से अपील

तय कार्यक्रम के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम पूरीबास्थली नकाशीपारा में प्रचार के लिए रहेंगे. इससे पहले अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा था, ''मैं बंगाल के पाँचवे चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट प्रदेश के गरीब व किसानों को उनका अधिकार, युवाओं को रोजगार और बंगाल के गौरव को पुनर्स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगा.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement