बंगाल चुनाव: राज्य में आने वाले VIP लोगों की बढ़ेगी सुरक्षा, एजेंसियां कर रहीं विचार

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, नेता कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए हमले के बाद से ही बंगाल में वीआईपी लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब केंद्रीय एजेंसियां राज्य में आने वाले VIP लोगों की सुरक्षा बढ़ा सकती है.

Advertisement
जेपी नड्डा, कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुआ था हमला (PTI) जेपी नड्डा, कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुआ था हमला (PTI)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • बंगाल में बढ़ेगी VIP लोगों की सुरक्षा
  • हाल की घटनाओं को लेकर फैसला
  • केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं विचार

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक लड़ाई जारी है. बीते दिनों बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, नेता कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए हमले के बाद से ही राज्य में सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. इस बीच अब केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा राज्य में यात्रा करने वाले VIP लोगों को अतिरिक्त सुरक्षा दी जा सकती है. 

सूत्रों की मानें, तो राज्य में बाहर से आने वाले VIP लोगों की सुरक्षा में इजाफा किया जाएगा. केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां इसपर विचार कर रही हैं, जिनके जिम्मे VIP लोगों की सुरक्षा का जिम्मा है. 

आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल का दौरा करने वाले ऐसे वीआईपी लोगों को जेड श्रेणी या उससे ऊपर की सुरक्षा दी जा सकती है. जिसमें बुलेट प्रूफ वाहन शामिल किया जाएगा. साथ ही अगर किसी के पास पहले से ही वाई या वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा है, तो जरूरत पड़ने पर उसे भी बुलेट प्रूफ वाहन दिया जा सकता है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

सिर्फ बंगाल में बाहर से आने वाले ही नहीं, बल्कि राज्य में मौजूद करीब 15 ऐसे VIP लोगों की सुरक्षा में भी इजाफा किया जा सकता है. बीते कुछ वक्त में वीआईपी लोगों के काफिले पर हुई पत्थरबाजी के चलते इस तरह का कदम उठाया जा रहा है. 

आपको बता दें कि हाल ही में डायमंड हार्बर की यात्रा पर निकले जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर पत्थरों से हमला हुआ था. इसमें जेपी नड्डा तो सुरक्षित थे, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय को हल्की चोट आई थी. 

इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कैलाश विजयवर्गीय को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई, बुलेटप्रूफ वाहन दिया गया. जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद राज्य में वीआईपी लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए थे, बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने ममता सरकार पर निशाना साधा था.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement