बंगाल: कल किसान तो आज लोक गायक के मेहमान बने शाह, बाउल गायक के घर किया भोजन

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में अमित शाह वासुदेव बाउल के घर पहुंचे. यहां पहले बाउल गायकों ने पारंपरिक संगीत के साथ अमित शाह का स्वागत किया. इसके बाद अमित शाह समेत बीजेपी के कई नेता भोजन पर बैठे.

Advertisement
बीरभूम में बाउल गायक के घर अमित शाह ने भोजन किया (फोटो-एएनआई) बीरभूम में बाउल गायक के घर अमित शाह ने भोजन किया (फोटो-एएनआई)

मनोज्ञा लोइवाल

  • बीरभूम,
  • 20 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST
  • शाह के दौरे में फिर दिखी बांग्ला संस्कृति की झलक
  • लोकगायक के घर पारंपरिक संगीत के साथ भोजन
  • कल मिदनापुर में किसान के घर किया था भोजन

अमित शाह ने बंगाल दौरे के पहले दिन यानी शनिवार को मिदनापुर में किसान सनातन सिंह के घर भोजन किया तो आज दूसरे दिन दोपहर में अमित शाह बीरभूम में बाउल गायक के घर खाना खाने पहुंचे. अमित शाह ने एक बाउल गायक के घर बिल्कुल साधारण खाना खाया. 

बीरभूम में अमित शाह वासुदेव बाउल के घर पहुंचे. यहां पहले बाउल गायकों ने पारंपरिक संगीत के साथ अमित शाह का स्वागत किया. इसके बाद अमित शाह समेत बीजेपी के कई नेता भोजन पर बैठे. 

Advertisement

अमित शाह ने दूसरे बीजेपी नेताओं के साथ जमीन पर बैठकर दोपहर का भोजन किया. बीजेपी नेताओं को केले के पत्ते पर भोजन में चावल, दाल, रोटी, लौकी की तरकारी, खजूर की चटनी, खीर, मिठाई परोसी गई. 

बता दें कि बाउल समुदाय की पश्चिम बंगाल में लगभग 5000 की आबादी है. इनका संगीत बंगाल में काफी लोकप्रिय है. राज्य सरकार इन्हें जीवन-यापन के लिए 2 हजार रुपये देती है. बंगाल की जनता इनके गीत संगीत पर नाचती-थिरकती है. इसलिए बीजेपी संख्या में कम इस समुदाय के साथ नजदीकियां बढ़ा रही है.

दरअसल बीजेपी बंगाल की स्थानीय संस्कृति और रीति रिवाजों को अपनाकर बंगाल के दिल में उतरने की कोशिश कर रही है. फिर यहां से बीजेपी को सत्ता का रास्ता तय करना है. इन उपायों के जरिए बीजेपी टीएमसी के उन आरोपों का भी जवाब दे रही है, जहां टीएमसी बार बार कहती आ रही है कि बीजेपी के लोग बाहरी हैं. यही वजह है कि अमित शाह बंगाली अस्मिता के तमाम नायकों को नमन कर रहे हैं. फिर इनमें स्वामी विवेकानंद, खुदीराम बोस, रबींद्रनाथ टैगोर क्यों न हो? सुभाष चंद्र बोस बीजेपी के नायकों में पहले ही शामिल हो चुके हैं.  बीरभूम को लाल मिट्टी की भूमि भी कहते हैं. यहां पर लोकसभा की दो और विधानसभा की 11 सीटें हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement