दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया है जिससे रुबरु कराने के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. हालांकि इसके पहले ही इस योजना पर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने इस मौके पर केजरीवाल को घेरा है और आप पर निशाना साधा है. इसके जवाब में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर तीखा पलटवार किया है. इस योजना के तहत पुजारियों और ग्रंथियों को सम्मानित करने की बात कही गई है, जो राजनीति में महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है.