बिहार में जारी चुनाव में जनादेश का प्रचंड रुझान देखने को मिल रहा है. इस चुनावी माहौल के बीच आजतक पर बिहार की अनोखी भोजन संस्कृति पर भी चर्चा हुई जिसमें लिट्टी चोखा, चंपारण मटन, सत्तू पराठा, और मखाना की खीर जैसी पसंदीदा व्यंजनों को शामिल किया गया. चर्चा में राजदीप सरदेसाई ने नीतीश कुमार को 'मैन ऑफ द मैच' बताया.