जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने डल झील पर शिकारा रैली करके वोटिंग की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर हालात सामान्य हैं तो पहले दौर में वोटिंग क्यों कम हुई? उन्होंने इसे एक चिंताजनक संकेत बताया. उन्होंने कहा कि 2014 के मुकाबले कई इलाकों में वोटिंग कम हुई है, जिसे सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए.