सीतामढ़ी में माँ जानकी के जन्मस्थान पुनराधाम मंदिर परिसर के समग्र विकास का नींव पत्थर रखा गया है. यह परियोजना 68 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैलेगी और इसकी अनुमानित लागत ₹890 करोड़ है. इसमें मौजूदा मंदिर के जीर्णोद्धार सहित कई नई रचनाएं जैसे परिक्रमा पथ, ध्यान केंद्र और डिजिटल गैलरी शामिल हैं. डिजिटल गैलरी में माँ सीता का जीवन, चरित्र और रामायण की कथाएं थ्री डी अनुभव से बताई जाएंगी.