दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया. इस दौरान बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया. उन्होंने केजरीवाल के 51 करोड़ रुपये के बंगले का मुद्दा उठाया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने सादगी का वादा करके भी महंगा बंगला बनवाया. बीजेपी नेता ने कहा कि केजरीवाल झूठ बोलने में माहिर हैं और वादे पूरे नहीं करते. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने 1,08,000 लोगों से सुझाव लेकर अपना संकल्प पत्र तैयार किया है.