बिहार चुनाव की तारीखें आ चुकी हैं लेकिन कौन कहां से लड़ेगा ये तय नहीं हो सका है. एनडीए हो या फिर इंडिया गठबंधन, सीट बंटवारे पर पेच फंसा है. एनडीए में चिराग पासवान और जीतनराम मांझी के बीच संतुलन बनाने में बीजेपी माथापच्ची कर रही है तो महागठबंधन में लेफ्ट और वीआईपी की डिमांड से तेजस्वी परेशान हैं.