बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है, वहीं मोकामा जैसी हॉट सीट पर बाहुबलियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज तक से बातचीत में कहा, 'नीतीश कुमार जी ही मुख्यमंत्री होंगे'.