बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भागलपुर की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है, जहां की जनता नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के रोजगार के वादों पर बंटी हुई नजर आ रही है. भागलपुर जिले की सात विधानसभा सीटों पर चुनावी समीकरण भी दिलचस्प हो गए हैं. कुछ सीटों पर बीजेपी और जेडीयू ने अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं, तो वहीं कहलगांव और सुल्तानगंज में कांग्रेस और आरजेडी के बीच दोस्ताना मुकाबला देखने को मिल सकता है.