बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है, जिसमें रिकॉर्ड 64.66% की ऐतिहासिक वोटिंग दर्ज की गई है. चुनाव आयोग ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि, 'आचार संहिता लागू किए जाने के उपरांत अब तक 117 करोड़ की जब्ती हुई है'. आयोग के अनुसार, मतदान के दौरान ईवीएम बदलने की दर भी 2020 के चुनाव की तुलना में कम रही.