बिहार में महागठबंधन के सामने मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. हालांकि तेजस्वी यादव को इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति का संयोजक बनाया गया है, लेकिन सीएम उम्मीदवार पर सहमति नहीं बनी है. आरजेडी जहां तेजस्वी के नेतृत्व पर ज़ोर दे रही है, वहीं कांग्रेस समेत अन्य दल अभी पत्ते नहीं खोल रहे हैं. यह स्थिति तब है जब NDA की ओर से नीतीश कुमार के ही मुख्यमंत्री बने रहने के संकेत दिए जा रहे हैं.