दिल्ली में चुनावी माहौल के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर हमले का आरोप लगा है, जबकि बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल की गाड़ी ने कुछ युवाओं को कुचल दिया. बीजेपी प्रत्याशी परवेश वर्मा ने घायल कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और केजरीवाल पर एटेम्पट टू मर्डर का आरोप लगाया. तीन स्थानीय युवाओं के घायल होने की बात कही जा रही है. आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को खारिज किया है.