पीएम मोदी ने DMK को बताया 'CMC' सरकार... बोले- कुशासन से मुक्ति चाहता है तमिलनाडु

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म-जयंती के अवसर पर मदुरंतकम पहुंचे प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत नेताजी और तमिलनाडु के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करके की. प्रधानमंत्री ने इस रैली को तमिलनाडु में बदलाव का शंखनाद बताते हुए कहा कि राज्य की जनता अब डीएमके के कुशासन से मुक्ति चाहती है और भाजपा-एनडीए गठबंधन उनकी पहली पसंद बनकर उभरा है.

Advertisement
प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा पिछले 11 वर्षों में तमिलनाडु के लिए किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया. (Photo- X/BJP) प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा पिछले 11 वर्षों में तमिलनाडु के लिए किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया. (Photo- X/BJP)

अपूर्वा जयचंद्रन

  • चेन्नई,
  • 23 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

तमिलनाडु में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी ने मदुरंतकम में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य की सत्ताधारी डीएमके (DMK) सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने इस रैली को तमिलनाडु में बदलाव का शंखनाद बताते हुए कहा कि राज्य की जनता अब डीएमके के कुशासन से मुक्ति चाहती है और भाजपा-एनडीए गठबंधन उनकी पहली पसंद बनकर उभरा है.

Advertisement

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म-जयंती के अवसर पर मदुरंतकम पहुंचे प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत नेताजी और तमिलनाडु के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करके की. प्रधानमंत्री ने डीएमके सरकार पर तीखा हमला करते हुए उसे 'CMC सरकार' करार दिया, जिसका अर्थ उन्होंने 'करप्शन' (भ्रष्टाचार), 'माफिया' और 'क्राइम' (अपराध) बताया.

पीएम मोदी ने कहा, "जनता ने डीएमके को दो बार स्पष्ट जनादेश दिया, लेकिन उन्होंने इस भरोसे को तोड़ दिया. आज तमिलनाडु में केवल एक परिवार के हितों की रक्षा की जा रही है". उन्होंने राज्य में बढ़ते ड्रग माफिया पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूलों और कॉलेजों को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को लेकर डरे हुए हैं.

विकास के आंकड़ों से कांग्रेस-डीएमके को घेरा

प्रधानमंत्री ने केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा पिछले 11 वर्षों में तमिलनाडु के लिए किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया. उन्होंने बताया कि 2014 से पहले की तुलना में एनडीए सरकार ने तमिलनाडु को 3 लाख करोड़ रुपये का फंड दिया है, जो यूपीए सरकार की तुलना में तीन गुना अधिक है. रेलवे बजट में सात गुना बढ़ोतरी की गई है. 'पीएम किसान सम्मान निधि' के तहत तमिलनाडु के किसानों के खातों में 12,700 करोड़ रुपये सीधे भेजे गए हैं.

Advertisement

वहीं एआईएडीएमके नेता ई. पलानीस्वामी ने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पर निशाना साधते हुए कहा कि स्टालिन की एकमात्र उपलब्धि भ्रष्टाचार है और वे अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं. ईपीएस ने विश्वास जताया कि एनडीए गठबंधन आगामी चुनाव में 210 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में आएगा और यह चुनाव वंशवाद की राजनीति पर 'पूर्ण विराम' लगाएगा.

पीएमके प्रमुख अन्बुमणि रामदास ने डीएमके सरकार पर 6 लाख करोड़ रुपये के विभिन्न घोटालों (रेत खनन, अनुबंध और तस्माक टैक्स चोरी) का आरोप लगाया. वहीं, एएमएमके नेता टीटीवी दिनाकरण ने कहा कि तमिलनाडु अब हत्याओं का राज्य बन गया है जहाँ महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement