'मेरी हत्या की साजिश रची जा रही', Y+ कैटेगरी की सुरक्षा हटने पर सांसद पप्पू यादव का आरोप

बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि दो बड़े पॉलिटिशियन और दो बड़े ऑफिसर मिलकर उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सम्राट चौधरी को मुख्यमंत्री बनवाने के लिए सियासी सौदे किए. पप्पू यादव ने दावा किया कि उनकी जान को खतरा है.

Advertisement
पप्पू यादव ने JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पर आरोप लगाए (File Photo: PTI) पप्पू यादव ने JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पर आरोप लगाए (File Photo: PTI)

aajtak.in

  • पटना,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें एक महीने पहले Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी, लेकिन इसे केवल एक महीने में ही हटा दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि दो बड़े पॉलिटिशियन और दो बड़े ऑफिसर मिलकर मेरी हत्या का षड्यंत्र रच रहे हैं.

सांसद पप्पू यादव ने JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पर ये साजिश रचने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि संजय झा ने सम्राट चौधरी को मुख्यमंत्री बनवाने के लिए अपनी पार्टी को बेच दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत की सियासी संभावनाओं का सौदा कर सम्राट चौधरी के लिए वह सत्ता की सीढ़ी बना रहे हैं.

Advertisement

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए आरोप लगाया कि संजय झा को पता है कि मैं भाजपा नेता को किसी भी कीमत पर बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनने दूंगा, इसलिए मेरी जान का सौदा किया जा रहा है. 

उन्होंने कहा कि मेरे रहते सीमांचल, कोसी और मिथिला में BJP का बेड़ा गर्क हो जाएगा, इसलिए दो बड़े पॉलिटिशियन और दो बड़े ऑफिसर मिलकर मेरी मौत का षड्यंत्र रच रहे हैं.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement