महागठबंधन को नहीं दिया वोट तो मुखिया प्रतिनिधि ने कर दी पूरे परिवार की पिटाई

नवादा में चुनावी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया है. आरोप है कि एक शिक्षक सह मुखिया प्रतिनिधि ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर एक परिवार पर इसलिए जानलेवा हमला किया क्योंकि उन्होंने महागठबंधन की जगह निर्दलीय प्रत्याशी को वोट दिया था. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार (Photo: Screengrab) पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नवादा,
  • 13 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

बिहार के नवादा में चुनावी रंजिश का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक परिवार पर निर्दलीय प्रत्याशी को वोट देने के कारण लाठी-डंडों से हमला किए जाने का आरोप लगा है. यह घटना रोह थाना क्षेत्र के मरुई पंचायत के काजीचक गांव की है. 

निर्दलीय प्रत्याशी को वोट देने पर मारपीट

पीड़ित परिवार के मुखिया रामवतार प्रसाद ने गांव के शिक्षक सह मुखिया प्रतिनिधि जयकरण यादव और उनके समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रामवतार के अनुसार, महागठबंधन के प्रत्याशी की जगह निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद कामरान को वोट देने पर आरोपी पक्ष ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया. 

Advertisement

प्राथमिक विद्यालय काजीचक के शिक्षक सह मुखिया प्रतिनिधि जयकरण यादव हाथ में लाठी लिए एक परिवार को धमका रहे हैं और वोट की वजह पूछते हुए उन पर हमला कर रहे हैं. वीडियो में उनकी दबंगई और परिवार के साथ मारपीट दिखाई दे रही है जिसे लेकर गांव में दहशत का माहौल है.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

हमले में रामवतार प्रसाद और उनके परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. पीड़ितों का कहना है कि हमलावर पहले से ही उनके वोटिंग निर्णय को लेकर नाराज़ थे और कई दिनों से दबाव बना रहे थे. घटना के दिन आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की और चुनाव में निर्दलीय को वोट देने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी.

आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. रोह थाना पुलिस ने शिक्षक सह मुखिया प्रतिनिधि जयकरण यादव समेत कई अन्य आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

इस घटना ने नवादा में चुनावी हिंसा और दबंगई के मुद्दे को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है. गांव के लोग अब भी डर के माहौल में हैं और पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है.

 

---- समाप्त ----
इनपुट - सुमित भगत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement