'बीजेपी से मिली हुई है उनकी पार्टी...', महबूबा-उमर ने इंजीनियर राशिद की जमानत पर उठाए सवाल

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने राशिद इंजीनियर की जमानत पर सवाल खड़े किए हैं. दोनों का कहना है कि उन्हें वोट के खातिर जेल से रिहा किया गया है और चुनाव बाद फिर से तिहाड़ भेज दिया जाएगा.

Advertisement
इंजीनियर राशिद को अदालत ने टेरर फंडिंग केस में 2 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दी है. (PTI Photo) इंजीनियर राशिद को अदालत ने टेरर फंडिंग केस में 2 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दी है. (PTI Photo)

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि केवल उनकी पार्टी ही कश्मीर मुद्दे के समाधान की वकालत करती है और 'जेलों में बंद' युवाओं के लिए आवाज उठाती है. उन्होंने जेल में बंद बारामूला के सांसद इंजीनियर राशिद (शेख अब्दुल राशिद) की अवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) पर निशाना साधते हुए कहा कि जेल में बंद व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है, जबकि एक गरीब व्यक्ति के परिवार को जेलों में अपने रिश्तेदारों से मिलने की अनुमति नहीं है. 

Advertisement

राशिद को मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने टेरर फंडिंग केस में 2 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दे दी, ताकि वह आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार कर सकें. रविवार को शोपियां के बालपोरा इलाके में एआईपी के कार्यकर्ताओं के कथित हमले में दक्षिण कश्मीर के शोपियां विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार यावर शफी बंदे घायल हो गए. हमले के बाद मुफ्ती ने एआईपी पर बीजेपी की प्रॉक्सी होने का आरोप लगाया.

महबूबा मुफ्ती ने इंजीनियर राशिद पर साधा निशाना

उन्होंने कहा, 'एक तरफ, जेल में बंद किसी गरीब व्यक्ति के माता-पिता को उससे मिलने की इजाजत नहीं है, लेकिन दूसरी तरफ, कुछ लोग जेल से चुनाव लड़ रहे हैं, पार्टियां बना रहे हैं, उन्हें वाहन और सुरक्षा मुहैया करायी जा रही है. जब वे हमारे उम्मीदवार पर हमला करते हैं, तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने नहीं करती. दूसरी ओर चुनाव आयोग हमारे उम्मीदवार को नोटिस भेजता है. इससे आपको जेल के अंदर से चुनाव लड़ने वाले शख्स के बारे में पता चलता है कि वह किसकी तरफ से हैं.'

Advertisement

इधर, उमर अब्दुल्ला ने भी इंजीनियर राशिद पर निशाना साधते हुए उन्हें बीजेपी का सहयोगी बताया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि जेल में बंद सांसद इंजीनियर राशिद को कश्मीर के लोगों से वोट लेने के लिए जमानत दी गई है, न कि उनकी सेवा करने के लिए. उन्होंने कहा कि चुनाव बाद इंजीनियर राशिद को वापस तिहाड़ (जेल) ले जाया जाएगा और उत्तरी कश्मीर के लोग एक बार फिर प्रतिनिधि विहीन हो जाएंगे. बता दें कि राशिद ने जेल से ही लोकसभा चुनाव लड़ा था और बारामूला सीट से उमर अब्दुल्ला को हरा दिया था. 

उमर अब्दुल्ला ने भी राशिद की जमानत पर कसा तंज

हालांकि, अब्दुल्ला ने कहा कि यह देखना बाकी है कि मतदाता राशिद की अंतरिम जमानत पर क्या प्रतिक्रिया देंगे और चुनाव में इसका क्या प्रभाव पड़ेगा. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती द्वारा इंजीनियर राशिद की अवामी इत्तेहाद पार्टी को भाजपा का प्रॉक्सी बताने के बारे में पूछे जाने पर, उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह इस मुद्दे पर बहुत सतर्क हैं. उन्होंने कहा, 'यह अच्छा है कि महबूबा ने खुले तौर पर वह बात कह दी, जिससे बहुत सारे लोग इत्तेफाक रखते हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement