'पांच सीट दो वरना 25 पर लड़ेंगे', सपा नेता अबू आजमी का MVA गठबंधन को अल्टीमेटम

महाराष्ट्र में एक तरफ गठबंधन की तीन बड़ी पार्टियों- कांग्रेस, एनसीपी (शरद) और शिवसेना (UBT) ने 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तो वहीं बची हुई सीटों पर अन्य पार्टियों की दावेदारी को लेकर खींचतान जारी है. इस क्रम में समाजवादी पार्टी ने एमवीए को एक दिन का अल्टीमेटम दे दिया है. सपा ने 5 सीटों की डिमांड की है.

Advertisement
सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी (फाइल फोटो) सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी (फाइल फोटो)

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

महाराष्ट्र चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है. लेकिन महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी पेच फंसा है. जहां एक तरफ गठबंधन की तीन बड़ी पार्टियों- कांग्रेस, एनसीपी (शरद) और शिवसेना (UBT) ने 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तो वहीं बची हुई सीटों पर अन्य पार्टियों की दावेदारी को लेकर खींचतान जारी है. इस क्रम में समाजवादी पार्टी ने एमवीए को एक दिन का अल्टीमेटम दे दिया है. सपा ने 5 सीटों की डिमांड की है. ऐसा न होने पर INDIA ब्लॉक से इतर 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की चेतावनी तक दी गई है.

Advertisement

दरअसल, सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने शुक्रवार को शरद पवार के साथ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने 5 सीटों की मांग की और जवाब के लिए शनिवार की डेडलाइन सेट की है. इस मीटिंग की जानकारी देते हुए आजमी ने बताया कि मैंने 5 सीटें मांगी हैं. इनमें दो मौजूदा सीटें हैं (भिवंडी पूर्व और मानखुर्द). इसके अलावा तीन और सीटें भिवंडी पश्चिम, मालेगांव और धुले शहर की डिमांग की गई है. अगर ये सीटें हमें मिलती हैं तो ये जीतने वाली सीटें हैं.

उन्होंने बताया कि मैं कल दोपहर (शनिवार) तक इंतजार करूंगा. उसके बाद मैं अपना फैसला लूंगा. मैं 25 उम्मीदवारों की घोषणा कर दूंगा. अखिलेश यादव ने मुझसे कहा है कि महाराष्ट्र में मैं निर्णय लेने वाला हूं. अगर नवाब मलिक चाहें तो वे मेरे खिलाफ मानखुर्द- शिवाजी नगर में चुनाव लड़ सकते हैं. अगर आप अल्पसंख्यकों को प्रतिनिधित्व नहीं देते हैं, वे चुनाव लड़ेंगे और आपके पास एक और हरियाणा होगा.

Advertisement

इससे पहले महाराष्ट्र चुनाव पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने कहा था कि राज्य में बीजेपी हारने वाली है, बीजेपी का गठबंधन हारने वाला है, महा-हार होने वाली है. 

बता दें कि बुधवार को महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों बड़ी पार्टियों के बीच 85-85 सीटों की शेयरिंग की घोषणा की गई थी.  हालांकि, यह भी कहा गया था कि अंतिम समझौते पर मुहर लगाने के लिए विचार-विमर्श अभी भी जारी है. तीनों सहयोगी दल कुल 288 में से शेष 33 सीटों को आपस में और छोटी पार्टियों के बीच साझा करने पर चर्चा कर रहे हैं. शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा था कि 288 सीटों में से 270 पर आम सहमति बन गई है. राउत ने कहा था, "हम समाजवादी पार्टी, पीडब्ल्यूपी, सीपीआई (एम), सीपीआई और आप को शामिल करेंगे. शेष सीटों के लिए अभी भी चर्चा चल रही है. हम सौहार्दपूर्ण तरीके से 270 सीटों पर आम सहमति पर पहुंच गए हैं. महायुति सरकार को हराने के लिए एमवीए एकजुट है."

20 नवंबर को होना है चुनाव 

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने. जून 2022 में शिवसेना में आंतरिक कलह हो गई. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 40 विधायकों को तोड़ दिया. एकनाथ शिंदे बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए. अब शिवसेना दो गुटों में बंट चुकी है. शरद पवार की एनसीपी भी दो गुट- शरद पवार और अजित पवार में बंट गई है.

Advertisement

किस पार्टी की वर्तमान स्ट्रेंथ क्या है 

महाराष्ट्र विधानसभा की वर्तमान तस्वीर की बात करें तो बीजेपी के 103, शिवसेना (शिंदे) के 40 और एनसीपी (अजित पवार) के 40 और बहुजन विकास अघाड़ी के तीन विधायक हैं. वहीं, महा विकास अघाड़ी की बात करें तो कांग्रेस के 43, शिवसेना (यूबीटी) के 15 और एनसीपी (शरद पवार) के 13 विधायक हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में समाजवादी पार्टी के दो, एआईएमआईएम के दो, पीजेपी के दो, एमएनएस, सीपीएम, शेकाप, स्वाभिमानी पार्टी, राष्ट्रीय समाज पार्टी, महाराष्ट्र जनसुराज्य शक्ति पार्टी, क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी के एक-एक विधायक हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement