जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव (J-K & Haryana Assembly Elections 2024) के तारीखों के ऐलान के बाद सभी सियासी दल अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं. हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन पर बातचीत कर रही है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में आज राहुल गांधी की रैलियों के साथ कांग्रेस पार्टी के चुनावी अभियान का बिगुल बज चुका है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. पढ़िए जम्मू-कश्मीर चुनाव से जुड़े आज के बड़े अपडेट्स
हरियाणा के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि गठबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी से बातचीत चल रही है. एक दो अन्य पार्टियों से भी बातचीत हो रही है. कोई भी समझौता होता है तो उसमें विन-विन सिचुएशन दोनों के लिए होनी चाहिए. एक-दो दिन में सब फाइनल हो जाएगा.
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए गृहमंत्री अमित शाह 6 सितंबर से चुनाव प्रचार संभालेंगे. गृहमंत्री 6 सितंबर को जम्मू जाएंगे और पार्टी का घोषणापत्र लॉन्च करेंगे. 7 सितंबर को भी गृहमंत्री जम्मू में ही रहेंगे.
राहुल गांधी ने कहा, "सरकार केवल अडानी और अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है. जम्मू-कश्मीर में देश के बाकी हिस्सों से ज्यादा बेरोजगारी है. कभी मोदी जी समुद्र के नीचे चले जाते हैं, कभी किसी राजनेता को गले लगाते हैं लेकिन वह कभी बेरोजगारी के बारे में बात नहीं करते. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार सत्ता में आने वाली है. हम सभी सरकारी रिक्तियों को भरेंगे, हम आयु सीमा को 40 तक बढ़ाएंगे. दिहाड़ी मजदूरों को नियमित किया जाएगा."
राहुल गांधी ने कहा, "अब नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान की जनता से डरते हैं और अब थोड़ा सा वक्त बचा है, हम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को सरकार से हटा देंगे. हम चाहते हैं कि देश में भाईचारा हो, सबकी इज्जत हो, एक-दूसरे के साथ अच्छे से बात हो."
उन्होंने आगे कहा कि कुछ ही समय में देख लेना, कश्मीर में हमारी सरकार बनेगी और आपके लिए पूरे दिल से काम किया जाएगा. यह एक खूबसूरत जगह है, चुनाव के बाद मुझे फिर से यहां आना होगा. संगलदान एक बहुत अच्छी जगह है. मैं यहां कम से कम 2 से 3 दिन बिताना चाहता हूं.
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक राज्य को खत्म कर दिया गया और लोगों के अधिकार छीन लिए गए. सबसे पहले जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा वापस करना होगा क्योंकि सिर्फ आपका राज्य ही नहीं छीना गया है, आपके अधिकार, आपकी संपत्ति, सब कुछ आपसे छीना जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि 1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई, हमने देश को संविधान दिया. आज जम्मू-कश्मीर में राजा हैं, उनका नाम एलजी है. हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "पूरे देश में बीजेपी और आरएसएस के लोग नफरत और हिंसा फैला रहे हैं. उनका काम नफरत फैलाने का है और हमारा काम मोहब्बत फैलाने का है. वो तोड़ते हैं और हम जोड़ते हैं. नफरत को मोहब्बत से ही हराया जा सकता है."
राहुल गांधी ने आगे कहा कि अंत में मोहब्बत की ही जीत होती है. पहले नरेंद्र मोदी छाती फैलाकर आते थे और अब झुककर आते हैं. हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार स्टेटहुड छीना गया है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) बुधवार को करीब 50 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. एजेंसी के मुताबिक, पार्टी सूत्रों ने बताया कि उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार को जारी होने की उम्मीद है. सूत्र ने कहा, "हम अधिकतम सीटों पर पहली लिस्ट जारी करेंगे. हालांकि सभी सीटों पर चर्चा हो चुकी है, लेकिन हम पहले करीब 50 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेंगे और बाकी की घोषणा बाद में की जाएगी."
इससे पहले मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के दिल्ली स्थित आवास पर अहम बैठक हुई. इस मीटिंग में भाजपा हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देव, प्रदेश प्रभारी सतीश पुनिया और प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र नागर समेत अन्य नेता शामिल हुए.
केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग में राहुल गांधी ने हरियाणा के नेताओं से इस बारे में सवाल किया. पार्टी ने गठबंधन के लिए केसी वेणुगोपाल के नेतृत्व में दीपक बाबरिया, अजय माकन और भूपेंद्र हुड्डा की कमेटी बनाई है. सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी हरियाणा में 10 सीटों की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस ने 7 सीटों का ऑफर दिया है. आम आदमी पार्टी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में एक सीट लड़ी थी. इस लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा सीटें आती हैं. इस आधार पर आप चाहती है कि उसे विधानसभा में 10 सीटें मिले.
आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के साथ पार्टी नेताओं की तीन-पांच राउंड की बातचीत हुई है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ बैठकें की हैं. अब माना जा रहा है कि वेणुगोपाल कल भी आप सांसद के साथ बैठक कर सकते हैं. आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि गठबंधन पर आखिरी फैसला अरविंद केजरीवाल करेंगे. खबर है कि केसी वेणुगोपाल और राघव चड्ढा के बीच तीसरे चरण की मुलाकात कल (बुधवार) संभव है.
कांग्रेस-AAP ने चंडीगढ़ में नगर निगम और लोकसभा चुनाव जीता था. राज्य में दोनों पार्टियों ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन किया था. राज्य की कुल 10 सीटों में से कांग्रेस ने 9 और AAP ने 1 सीट पर चुनाव लड़ा था. कांग्रेस 5 सीटें जीतीं, लेकिन आम आदमी पार्टी कुरूक्षेत्र सीट हार गई थी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बुधवार को गंदेरबल में नामांकन दाखिल करेंगे, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को होना है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के सूत्रों ने पुष्टि की है कि वह करीब 12 बजे रिटर्निंग ऑफिसर के चैंबर में पहुंचेंगे. इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने पहले के रुख से पलटते हुए कहा था कि उमर अब्दुल्ला राज्य का दर्जा बहाल होने तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 32 उम्मीदवारों की सूची में उनके नाम का ऐलान किया था.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को रामबन और अनंतनाग जिलों में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. यह 10 साल बाद हो रहे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के अभियान की शुरुआत होगी. ये रैलियां 18 सितंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव में चुनाव लड़ रहे पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार का हिस्सा हैं.
राहुल गांधी पहले चरण के चुनाव में चुनाव लड़ रहे जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के दो टॉप नेताओं- गुलाम अहमद मीर, विकार रसूल वानी और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के पूर्व प्रमुख पीरजादा मोहम्मद सैयद के लिए प्रचार करेंगे. राहुल गांधी के अलावा, कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस में हुआ है गठबंधन
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के 90 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव से पहले ही गठबंधन किया है, जो अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद पहली बार हो रहा है.
जेकेपीसीसी प्रमुख तारिक हामिद कर्रा ने कहा कि राहुल जी बुधवार से पार्टी के अभियान की शुरुआत करेंगे. वे बुधवार को कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में रामबन और अनंतनाग जिलों में दो रैलियों को संबोधित करेंगे.