महाराष्ट्र में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले मुंबई में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. कॉन्क्लेव में पहले दिन शिवसेना (यूबीटी) नेता और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने शिरकत की. यहां उन्होंने शिवसेना से जुड़े कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. इस दौरान ठाकरे ने दावा किया कि महाराष्ट्र में बीजेपी आज जो है, वो उनके दादा बाल ठाकरे की वजह से है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 9 पर ही जीत सकी. इसे लेकर जब सवाल किया गया तो आदित्य ठाकरे ने कहा कि
अगर कांग्रेस हमारे साथ रहकर ग्रो करती है तो मुझे खुशी होगी, अगर एनसीपी (एसपी) ग्रो करती है तो मुझे खुशी होगी. यहां तक कि बीजेपी भी महाराष्ट्र में इसलिए बढ़ पाई, क्योंकि मेरे दादा (बाल ठाकरे) ने उन्हें वो समर्थन दिया, जिसकी उन्हें जरूरत थी. अगर हमारे सहयोगी आगे बढ़ेंगे तो हमें खुशी होगी.
उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में हमने 40 विधायक खो दिए, क्योंकि अली बाबा और 40 चोर पहले सूरत, फिर गुवाहाटी और फिर गोवा भाग ले गए. हमारे 12 सांसद चले गए, क्योंकि वो ईडी, सीबीआई, आईटी और बीजेपी से डर गए. इस चुनाव में हम बिना 40 विधायकों और 12 सांसदों के लड़े, तब भी 9 सीटों पर जीते.
बीजेपी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताती है. इलेक्टोर बॉन्ड से सबसे ज्यादा फंडिंग उसे मिली. ईडी, आईटी, सीबीआई और यहां तक कि चुनाव आयोग भी उनके साथ था, तब भी वो 9 ही जीत सके.
वहीं जब उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार आने वाली है. बीजेपी की लूट और राजनीति से लोग परेशान हैं. उन्होंने महाराष्ट्र में बदलाव होने का दावा किया.
aajtak.in