बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अंतिम रूप लेने के बाद, अब घटक दलों ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बाद, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) [HAM (S)] ने भी अपने 6 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
HAM (S) द्वारा घोषित 6 उम्मीदवारों की सूची में सबसे प्रमुख नाम जीतन राम मांझी की बहू दीपा कुमारी का है, दीपा कुमारी को गया जी जिले की महत्वपूर्ण इमामगंज (Imamganj) सीट से टिकट दिया गया है. वह वर्तमान में भी इसी सीट से विधायक हैं और इस बार भी उन्हें भरोसा जताया गया है.
जिन अन्य पांच नामों का ऐलान किया गया है उनमें टिकारी से अनिल कुमार, बाराचट्टी से ज्योति देवी, अतरी से रोमित कुमार, सिकंदरा से प्रफुल्ल कुमार मांझी और कुटुम्बा से ललन राम के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: न मांझी-कुशवाहा खुश, न कांग्रेस-सहनी रजामंद! बिहार में दोनों गठबंधनों में किसकी कैसे गलेगी दाल
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी ने यह लिस्ट अपने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर जारी की और अपने प्रत्याशियों को 'विजयी भवः' कहकर शुभकामनाएं दीं.
आपको बता दें कि एनडीए के शीट शेयरिंग फॉर्मूले के बाद मांझी की पार्टी के खाते में 6 सीटें आई हैं. वहीं जेडीयू-बीजेपी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जबकि चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी 29 और उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6 सीटें दी गई हैं.
राज्य में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा तथा 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
aajtak.in