Advertisement

Bihar Exit Poll Result 2025: बिहार के 9 Exit Polls में NDA को बंपर बहुमत, पढ़ें- किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमान

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 नवंबर 2025, 9:59 PM IST

Bihar Chunav Exit Poll Results 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतिम चरण का मतदान खत्म हो गया है. अलग-अलग सर्वे एजेंसियों ने जो सर्वे किए थे उस एग्जिट पोल के नतीजे घोषित कर दिए हैं जो स बात का पहला संकेत दे रहे हैं कि इस बार एनडीए जबरदस्त तरीके से वापसी कर रहा है आप एग्जिट पोल के सटीक आंकड़े यहां देख सकते हैं.

बिहार के एग्जिट पोल्स में एनडीए की जबरदस्त वापसी होती दिख रही है.. (Photo- ITG)

Bihar Exit Poll 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल्स भी आ गए हैं. राज्य की रिकॉर्डतोड़ वोटिंग से साफ है कि जनता ने किसी एक खेमे को सत्ता की बागडोर सौंपने का फैसला कर लिया है.  MATRIZE-आईएएनएस के एग्जिट पोल में NDA को 147-167 तथा महागठबंधन को 70-90 सीटें मिलने का अनुमान है.

इसके अलावा 8 और एग्जिट पोल आए हैं और सभी में एनडीए को बंपर बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि, असली तस्वीर 14 नवंबर को मतगणना के दिन ही साफ होगी, जब वोटों की गिनती के बाद नतीजे आधिकारिक रूप से सामने आएंगे. इस बार बिहार में मतदान दो चरणों में हुआ था. पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को. आप यहां aajtak.in पर एग्जिट पोल्स के सटीक आंकड़े देख सकते हैं.

9:43 PM (3 सप्ताह पहले)

पप्पू यादव बोले- जनता ने महागठबंधन को वोट दिया

Posted by :- Kishor

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के अनुमानों पर सवाल उठाते हुए उन्हें सिरे से खारिज कर दिया है. एग्जिट पोल में एनडीए की बड़ी जीत के दावे पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी.उन्होंने कहा, "एग्जिट पोल कब सही था?... आप कह रहे हैं कि वोट बढ़ा है, लेकिन बढ़ा कहां है?... मेरा मानना ​​है कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को वोट दिया है..."

 

9:03 PM (3 सप्ताह पहले)

रेणु देवी बोलीं- नीतीश कुमार की वापसी तय, हम सभी वादे पूरे करेंगे

Posted by :- Kishor

बेतिया विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रेणु देवी ने मतदान के बीच भरोसा जताते हुए कहा कि बिहार के लोग इस बार विकास के नाम पर वोट दे रहे हैं,न कि झूठे वादों के बहकावे में. उन्होंने कहा, “सरकार ने पिछले वर्षों में अच्छा काम किया है, बिहार ने तरक्की की है, इसलिए जनता का भरोसा हम पर और मजबूत हुआ है. यह वोट विकास के लिए है, छलावे के लिए नहीं. 2025 में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनना तय है और हमारा वोट प्रतिशत इसका सबूत है. आने वाले समय में हम अपने सभी वादे पूरे करेंगे.”

8:45 PM (3 सप्ताह पहले)

नीतीश कुमार ही रहेंगे सीएम: JDU

Posted by :- Kishor

JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "ये चुनाव लालू यादव के कुशासन और नीतीश कुमार के सुशासन के बीच था। कभी वे(RJD) वोट चोरी की बात करते रहे, कभी EVM की, ये उनकी हताशा थी... हम दो-तिहाई बहुमत से जीतेंगे. नीतीश कुमार ही CM का चेहरा थे, हैं और रहेंगे."

7:43 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Exit Poll Result update: सभी एग्जिट पोल में एनडीए की बंपर वापसी

Posted by :- Kishor

अभी तक आए एग्जिट पोल के नतीजे इस प्रकार हैं- 

न्यूज चैनल/एजेंसी

एनडीए

महागठबंधन

अन्य

P-MARQ

142-162

80-98

1-7

दैनिक भास्कर

145-160

73-91

5-10

डीवी रिसर्च

137-152

83-98

2-6

Peoples Pulse

133-159

75-101

2-15

चाणक्य STRATEGIES

130-138

100-108

3-5

POLSTRAT

133-148

87-102

3-5

पीपल्स इंसाइट

133-148

87-102

3-8

जेवीसी पोल

135-150

88-103

3-6

MATRIZE-आईएएनएस

147-167

70-90

2-10

 

 

Advertisement
7:25 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Election Exit Poll Result: P-MARQ के एग्जिट पोल में भी एनडीए को स्पष्ट बहुमत

Posted by :- Kishor

P-MARQ के एग्जिट पोल में में भी एनडीए को जबरदस्त बहुमत मिलता दिख रहा है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 142-162 सीटें, महागठबंधन को 80-98 सीटें तथा प्रशांत किशोर की जन सुराज को 1-4 और अन्य के खाते में 0-3 सीटें जाने का अनुमान है.

7:17 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Exit Poll Result 2025:दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में भी एनडीए को बंपर बहुमत

Posted by :- Kishor

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में भी एनडीए को शानदार बहुमत मिलता दिख रहा है. इसमें एनडीए को 145-160 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं महागठबंधन को 73-91 तथा अन्य को 5-10 सीटें मिलने का अनुमान है. इस पोल के मुताबिक, बीजेपी को 72-82 सीटें, जेडीयू को 59-68 सीटें, एलजेपी को 4-5 सीटें और हम को 5-5 सीटें मिलने का अनुमान है.वहीं महागठबंधन की बात करें तो आरजेडी को 51-63, कांग्रेस को 12-15, सीपीआईएमल को 6-9, वीआईपी को 0, सीपीआई को 2, सीपीएम को 1 आईआईपी को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है.

7:09 PM (3 सप्ताह पहले)

डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल में भी एनडीए की सरकार

Posted by :- Kishor

डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल में भी एनडीए स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करता दिख रहा है. एनडीए को 137-152 सीटें, महागठबंधन को 83-98, जनसुराज को 2-4 तथा ओवैसी की पार्टी को 0-2 सीटें मिलती दिख रही हैं.

7:05 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Exit Poll Result live: Peoples Pulse के सर्वे में भी एनडीए को बहुमत

Posted by :- Kishor

Peoples Pulse के एग्जिट पोल्स में भी एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. एस एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 133-159 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं महागठबंधन को 75-101 तथा जेएसपी को 0-5 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 2-8 सीटें जा सकती हैं.

6:56 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Exit Poll Result 2025: चाणक्य STRATEGIES पोल में NDA की सरकार

Posted by :- Kishor

बिहार चुनाव को लेकर पांचवा एग्जिट पोल भी सामने आ आया है जिसमें एनडीए को 130-138 सीट, महागठबंधन को 100-108 और अन्य को 3-5 सीट मिलती दिख रही है. 

Advertisement
6:51 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Exit Poll Result live: चौथे एग्जिट पोल में भी एनडीए की सरकार

Posted by :- Kishor

बिहार चुनाव को लेकर चौथा एग्जिट पोल POLSTRAT का आया है और इसमें भी एनडीए की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनती दिख रही है. POLSTRAT के अनुसार एनडीए को 133-148 सीट, महागठबंधन को 87-102 और अन्य को 3-5 सीट मिल सकती हैं. वहीं पार्टीवार बात करें तो बीजेपी को 68-72 और जदयू को 55-60 सीट, लोजपा (आर) 9-12, हम 1-2 और आरएलम को 0-2 सीट हासिल कर सकती है.

6:43 PM (3 सप्ताह पहले)

पोल्स ऑफ पोल्स में भी एनडीए की बंपर जीत

Posted by :- Kishor

पोल्स ऑफ पोल्स (3 एगिज्ट पोल्स) की बात करें तो एनडीए जबरदस्त वापसी करते हुए 138-155 सीटें हासिल कर सकता है. वहीं महागठबंधन को 82-98, जनसुराज को 0-2 था अन्य के खाते में 3-7 सीटें मिलने का अनुमान है.

6:42 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Exit Poll Result 2025: पीपल्स इंसाइट के एग्जिट पोल में भी एनडीए सरकार

Posted by :- Kishor

पीपल्स इंसाइट के एग्जिट पोल में भी एनडीए को 133-148 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं महागठबंधन के खाते में 87-102 सीटें जाती हुई दिख रही हैं. जनसुराज को 0-2 सीटें तथा अन्य को 3-6 सीटें मिलने का अनुमान है.

6:39 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Exit Poll 2025: जेवीसी पोल में भी एनडीए को बंपर बढ़त

Posted by :- Kishor

वहीं जेवीसी एग्जिट पोल में भी एनडीए को बंपर बहुमत मिलता दिख रहा है. जिसमें एनडीए को 135-150 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 88-103 सीटें मिलती दिख रही हैं वहीं अन्य के खाते में 3-6 सीटें जाने का अनुमान है.

6:34 PM (3 सप्ताह पहले)

MATRIZE-आईएएनएस के एग्जिट पोल में एनडीए की बंपर वापसी

Posted by :- Kishor

MATRIZE-आईएएनएस का एग्जिट पोल सामने आ गया है जिसमें एनडीए को 48 फीसदी महागठबंधन को 37 फीसदी तथा अन्य के खाते में 15 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं. यानि एनडीए को जबरदस्त फायदा मिलता दिख रहा है. NDA को 147-167 तथा महागठबंधन को 70-90 सीटें मिलने का अनुमान है.

Advertisement
6:19 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Exit Poll Result live: दूसरे चरण में कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा है चुनाव

Posted by :- Kishor

बिहार के दूसरे चरण की 122 सीटों में एनडीए में सबसे ज़्यादा बीजेपी 53 सीटों पर चुनाव लड़ी थी जबकि जेडीयू 44 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. वहीं हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी कोटे की सभी 6 सीटों पर चुनाव लड़े. चिराग पासवान ने इस चरण में 15 उम्मीदवार उतारे थे.

6:10 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Exit Poll Result update: बस कुछ ही देर में आने लगेंगे एग्जिट पोल के नतीजे

Posted by :- Kishor

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है. अब से कुछ ही देर में एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. दोनों चरणों में जिस तरह की रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई है उससे साफ है कि मतदाता किसी एक गठबंधन को सत्ता सौंपने का मन बना चुके हैं.

5:49 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Exit Poll Result 2025:एनडीए बनाम महागठबंधन और जुनसुराज के बीच है मुकाबला

Posted by :- Kishor

बिहार में इस बार मुख्य मुकाबाला नीतीश कुमार की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन के बीच है. वहीं प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में जुटी हुई है. राज्य में कुल 243 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 122 है.

5:40 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Exit Poll 2025: वोटिंग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Posted by :- Kishor

बिहार चुनाव में इस बार वोटिंग के सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं. शाम पांच बजे तक 67.14 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. 2000 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान 62.57 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, 1998 के लोकसभा चुनाव में 64.6 फीसदी वोटिंग हुई थी जो राज्य में सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड है. यानिए इस बार यह रिकॉर्ड टूट गया है.

5:27 PM (3 सप्ताह पहले)

Bihar Exit Poll 2025: बिहार चुनाव के दूसरे चरण में भी रिकॉर्ड तोड़ मतदान

Posted by :- Kishor

बिहार चुनाव के पहले चरण में हुए रिकॉर्ड मतदान के बाद दूसरे चरण में भी जमकर वोटिंग हो रही है. 3 बजे तक की वोटिंग में ही आंकड़ा 60 फ़ीसदी के ऊपर चला गया है. यानि इस बार भी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त होने के अनुमान है. बड़ी संख्या में लोग वोट करने घर से निकले हैं .