Bihar Exit Poll 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल्स भी आ गए हैं. राज्य की रिकॉर्डतोड़ वोटिंग से साफ है कि जनता ने किसी एक खेमे को सत्ता की बागडोर सौंपने का फैसला कर लिया है. MATRIZE-आईएएनएस के एग्जिट पोल में NDA को 147-167 तथा महागठबंधन को 70-90 सीटें मिलने का अनुमान है.
इसके अलावा 8 और एग्जिट पोल आए हैं और सभी में एनडीए को बंपर बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि, असली तस्वीर 14 नवंबर को मतगणना के दिन ही साफ होगी, जब वोटों की गिनती के बाद नतीजे आधिकारिक रूप से सामने आएंगे. इस बार बिहार में मतदान दो चरणों में हुआ था. पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को. आप यहां aajtak.in पर एग्जिट पोल्स के सटीक आंकड़े देख सकते हैं.
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के अनुमानों पर सवाल उठाते हुए उन्हें सिरे से खारिज कर दिया है. एग्जिट पोल में एनडीए की बड़ी जीत के दावे पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी.उन्होंने कहा, "एग्जिट पोल कब सही था?... आप कह रहे हैं कि वोट बढ़ा है, लेकिन बढ़ा कहां है?... मेरा मानना है कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को वोट दिया है..."
बेतिया विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रेणु देवी ने मतदान के बीच भरोसा जताते हुए कहा कि बिहार के लोग इस बार विकास के नाम पर वोट दे रहे हैं,न कि झूठे वादों के बहकावे में. उन्होंने कहा, “सरकार ने पिछले वर्षों में अच्छा काम किया है, बिहार ने तरक्की की है, इसलिए जनता का भरोसा हम पर और मजबूत हुआ है. यह वोट विकास के लिए है, छलावे के लिए नहीं. 2025 में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनना तय है और हमारा वोट प्रतिशत इसका सबूत है. आने वाले समय में हम अपने सभी वादे पूरे करेंगे.”
JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, "ये चुनाव लालू यादव के कुशासन और नीतीश कुमार के सुशासन के बीच था। कभी वे(RJD) वोट चोरी की बात करते रहे, कभी EVM की, ये उनकी हताशा थी... हम दो-तिहाई बहुमत से जीतेंगे. नीतीश कुमार ही CM का चेहरा थे, हैं और रहेंगे."
अभी तक आए एग्जिट पोल के नतीजे इस प्रकार हैं-
|
न्यूज चैनल/एजेंसी |
एनडीए |
महागठबंधन |
अन्य |
|
P-MARQ |
142-162 |
80-98 |
1-7 |
|
दैनिक भास्कर |
145-160 |
73-91 |
5-10 |
|
डीवी रिसर्च |
137-152 |
83-98 |
2-6 |
|
Peoples Pulse |
133-159 |
75-101 |
2-15 |
|
चाणक्य STRATEGIES |
130-138 |
100-108 |
3-5 |
|
POLSTRAT |
133-148 |
87-102 |
3-5 |
|
पीपल्स इंसाइट |
133-148 |
87-102 |
3-8 |
|
जेवीसी पोल |
135-150 |
88-103 |
3-6 |
|
MATRIZE-आईएएनएस |
147-167 |
70-90 |
2-10 |
P-MARQ के एग्जिट पोल में में भी एनडीए को जबरदस्त बहुमत मिलता दिख रहा है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 142-162 सीटें, महागठबंधन को 80-98 सीटें तथा प्रशांत किशोर की जन सुराज को 1-4 और अन्य के खाते में 0-3 सीटें जाने का अनुमान है.
दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में भी एनडीए को शानदार बहुमत मिलता दिख रहा है. इसमें एनडीए को 145-160 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं महागठबंधन को 73-91 तथा अन्य को 5-10 सीटें मिलने का अनुमान है. इस पोल के मुताबिक, बीजेपी को 72-82 सीटें, जेडीयू को 59-68 सीटें, एलजेपी को 4-5 सीटें और हम को 5-5 सीटें मिलने का अनुमान है.वहीं महागठबंधन की बात करें तो आरजेडी को 51-63, कांग्रेस को 12-15, सीपीआईएमल को 6-9, वीआईपी को 0, सीपीआई को 2, सीपीएम को 1 आईआईपी को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है.
डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल में भी एनडीए स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करता दिख रहा है. एनडीए को 137-152 सीटें, महागठबंधन को 83-98, जनसुराज को 2-4 तथा ओवैसी की पार्टी को 0-2 सीटें मिलती दिख रही हैं.
Peoples Pulse के एग्जिट पोल्स में भी एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. एस एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 133-159 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं महागठबंधन को 75-101 तथा जेएसपी को 0-5 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 2-8 सीटें जा सकती हैं.
बिहार चुनाव को लेकर पांचवा एग्जिट पोल भी सामने आ आया है जिसमें एनडीए को 130-138 सीट, महागठबंधन को 100-108 और अन्य को 3-5 सीट मिलती दिख रही है.
बिहार चुनाव को लेकर चौथा एग्जिट पोल POLSTRAT का आया है और इसमें भी एनडीए की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनती दिख रही है. POLSTRAT के अनुसार एनडीए को 133-148 सीट, महागठबंधन को 87-102 और अन्य को 3-5 सीट मिल सकती हैं. वहीं पार्टीवार बात करें तो बीजेपी को 68-72 और जदयू को 55-60 सीट, लोजपा (आर) 9-12, हम 1-2 और आरएलम को 0-2 सीट हासिल कर सकती है.
पोल्स ऑफ पोल्स (3 एगिज्ट पोल्स) की बात करें तो एनडीए जबरदस्त वापसी करते हुए 138-155 सीटें हासिल कर सकता है. वहीं महागठबंधन को 82-98, जनसुराज को 0-2 था अन्य के खाते में 3-7 सीटें मिलने का अनुमान है.
पीपल्स इंसाइट के एग्जिट पोल में भी एनडीए को 133-148 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं महागठबंधन के खाते में 87-102 सीटें जाती हुई दिख रही हैं. जनसुराज को 0-2 सीटें तथा अन्य को 3-6 सीटें मिलने का अनुमान है.
वहीं जेवीसी एग्जिट पोल में भी एनडीए को बंपर बहुमत मिलता दिख रहा है. जिसमें एनडीए को 135-150 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 88-103 सीटें मिलती दिख रही हैं वहीं अन्य के खाते में 3-6 सीटें जाने का अनुमान है.
MATRIZE-आईएएनएस का एग्जिट पोल सामने आ गया है जिसमें एनडीए को 48 फीसदी महागठबंधन को 37 फीसदी तथा अन्य के खाते में 15 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं. यानि एनडीए को जबरदस्त फायदा मिलता दिख रहा है. NDA को 147-167 तथा महागठबंधन को 70-90 सीटें मिलने का अनुमान है.
बिहार के दूसरे चरण की 122 सीटों में एनडीए में सबसे ज़्यादा बीजेपी 53 सीटों पर चुनाव लड़ी थी जबकि जेडीयू 44 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. वहीं हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी कोटे की सभी 6 सीटों पर चुनाव लड़े. चिराग पासवान ने इस चरण में 15 उम्मीदवार उतारे थे.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है. अब से कुछ ही देर में एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. दोनों चरणों में जिस तरह की रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई है उससे साफ है कि मतदाता किसी एक गठबंधन को सत्ता सौंपने का मन बना चुके हैं.
बिहार में इस बार मुख्य मुकाबाला नीतीश कुमार की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन के बीच है. वहीं प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में जुटी हुई है. राज्य में कुल 243 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 122 है.
बिहार चुनाव में इस बार वोटिंग के सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं. शाम पांच बजे तक 67.14 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. 2000 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान 62.57 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, 1998 के लोकसभा चुनाव में 64.6 फीसदी वोटिंग हुई थी जो राज्य में सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड है. यानिए इस बार यह रिकॉर्ड टूट गया है.
बिहार चुनाव के पहले चरण में हुए रिकॉर्ड मतदान के बाद दूसरे चरण में भी जमकर वोटिंग हो रही है. 3 बजे तक की वोटिंग में ही आंकड़ा 60 फ़ीसदी के ऊपर चला गया है. यानि इस बार भी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त होने के अनुमान है. बड़ी संख्या में लोग वोट करने घर से निकले हैं .