Bihar Assembly Election 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए कैंपेन तेज़ हो गया है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनावी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रैलियां की. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार में विपक्षी RJD पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उनके 'जंगल राज' के दौरान पार्टी के नेता शोरूम पर छापा मारकर गाड़ियां ले जाते थे. नालंदा और शेखपुरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि बिहार अब पेपर लीक और खराब हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर का दूसरा नाम बन गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11:30 बजे सीवान, दोपहर 1 बजे लालगंज और दोपहर 2:30 बजे अगियांव विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैलियां करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गौराबराम, अलीनगर, केवटी, दरभंगा और मोहिउद्दीननगर में जनसभाएं करेंगे. एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान शाहपुर और विक्रम विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मनेर और दीघा विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं संबोधित करेंगे.
बिहार चुनाव से जुड़ी खबरों और चुनावी विश्लेषण को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - बिहार विधानसभा चुनाव 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़ी ताजा और सटीक खबरें जानने के लिए AajTak के इस पेज से जुड़े रहिए. यहां पल-पल के हर बड़े अपडेट जोड़े जा रहे हैं.
NDA के 'संकल्प पत्र' जारी करने के बाद RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "ये लोग सब कुछ कॉपी करते हैं. ये कहते हैं कि वे 1 करोड़ नौकरियां देंगे. ये मुझसे पूछते हैं कि मैं नौकरियां कहां से लाऊंगा, इन्हें बताना चाहिए कि ये कहां से लाएंगे."
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ 'जुमला' है. बिहार के लोगों ने इनकी 'चाल, चरित्र' को पहचान लिया है. इस बार वे NDA को करारा जवाब देंगे. महागठबंधन सरकार बनाएगा. राज्य के लोग बेरोज़गारी खत्म करना चाहते हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के सीवान विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि भारत तभी विकसित होगा, जब बिहार विकसित होगा. योगी ने बिहार के महान सपूत चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य की जोड़ी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने दुनिया में डंका बजाया था.
सीएम योगी ने कांग्रेस और दूसरी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने राजनीतिक इस्लाम की मंशा के साथ यहां पर विकास को बाधित किया और खुद के विकास के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी और कांग्रेस जीतती है, तो नौकरी तो नहीं देंगे लेकिन नौकरी के नाम पर आपकी जमीन हड़प लेंगे.
सीएम योगी ने कहा कि ब्रिटिशर्स ने कारीगर और हस्तशिल्प को खत्म किया. उन्हीं के वारिस कांग्रेस ने उसी मानसिकता के साथ, फिर आरजेडी ने बिहार के विकास को बाधित किया है. उन्होंने कहा कि ये दोनों दल विकास को बाधित कर खुद के विकास के लिए काम कर रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जैसे उत्तर प्रदेश के अंदर पेशेवार अपराधी औऱ माफिया समाजवाद पार्टी के शागिर्द हैं, वैसे ही बिहार में हर पेशेवर अपराधी औऱ माफिया आरजेडी और कांग्रेस शागिर्द है." उन्होंने लोगों से इनको पनपने नहीं देने की अपील की.
कांग्रेस के सीनियर नेता अशोक गहलोत ने शुक्रवार को दावा किया कि सत्ताधारी NDA ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपना मैनिफेस्टो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जो 'सिर्फ 26 सेकंड' तक चली, क्योंकि वे पत्रकारों के सवालों का सामना करने से डरते हैं.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, गहलोत ने NDA के मैनिफेस्टो को 'झूठ का पुलिंदा' बताया. उन्होंने यह भी हैरानी जताई कि मैनिफेस्टो के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नहीं, बल्कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बात क्यों की.
(इनपुट- PTI)
NDA के 'संकल्प पत्र' पर JD(U) नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "नीतीश कुमार ने बिहार में जो काम किया है, जिसमें भविष्य में रोज़गार के लिए कैबिनेट की मंज़ूरी, बिहार में 5 लाख करोड़ रुपये की सड़कें बन रही हैं. हमने इतना काम किया है कि यह विपक्ष के लिए एक खुला चैलेंज है कि वे भी अपना इतिहास बताएं. नीतीश कुमार ने 2005 से 2020 के बीच 8 लाख नौकरियां दीं और 2020 से 2025 के बीच 50 लाख नौकरियां दीं."
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जारी किए अपने घोषणापत्र में रोजगार, महिला सशक्तिकरण और कृषि विकास पर बड़ा जोर दिया है. NDA ने बिहार को 'ग्लोबल स्किलिंग सेंटर' के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया है. यह घोषणापत्र दलित समाज, महिलाओं और युवाओं को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है.
महिला समृद्धि और 'मिशन करोड़पति'
महिलाओं को समृद्ध बनाने के लिए 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' से 2 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाएगी. NDA 1 करोड़ महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाने का लक्ष्य रखेगा. साथ ही, 'मिशन करोड़पति' के माध्यम से चिह्नित महिला उद्यमियों को करोड़पति बनाने की दिशा में काम किया जाएगा.
अतिपिछड़ा वर्ग को आर्थिक बल
घोषणापत्र में अति पिछड़ा वर्ग के सम्मान और अधिकारों पर जोर दिया गया है. अतिपिछड़ा वर्ग के विभिन्न व्यावसायिक समूहों को आर्थिक और सामाजिक बल देने के लिए ₹10 लाख की सहायता दी जाएगी. अतिपिछड़ा वर्ग की विभिन्न जातियों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का आकलन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा.
किसानों के लिए सम्मान और सही दाम
किसानों के सम्मान और हर फसल के सही दाम की गारंटी दी गई है. 'कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि' की शुरुआत करके किसानों को प्रति वर्ष ₹3,000 का टॉप अप सहित कुल ₹9,000 का लाभ दिया जाएगा. पंचायत स्तर पर सभी प्रमुख फसलों (धान, गेहूं, दलहन, मक्का) की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद की जाएगी.
मत्स्य-दुग्ध मिशन और कृषि निवेश
एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर में ₹1 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा. 'बिहार मत्स्य मिशन' से उत्पादन एवं निर्यात दोगुना होगा, और प्रत्येक मत्स्य पालक को कुल ₹9,00,050 का लाभ दिया जाएगा. 'बिहार दुग्ध मिशन' से हर प्रखंड स्तर पर चिलिंग और प्रोसेसिंग सेंटर्स स्थापित किए जाएंगे.
एक्सप्रेसवे और रेल से बिहार की रफ्तार
NDA बिहार गति शक्ति मास्टर प्लान प्रस्तुत करेगा. 7 एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे और 3,600 कि.मी. रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण किया जाएगा. अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो रैपिड रेल सेवा का विस्तार किया जाएगा, और 4 नए शहरों में मेट्रो शुरू की जाएगी.
आधुनिक शहरी विकास और एयरपोर्ट
'न्यू पटना' में ग्रीनफील्ड शहर और प्रमुख शहरों में सैटेलाइट टाउनशिप विकसित किए जाएंगे. मां जानकी की पवित्र जन्मस्थली को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी 'सीतापुरम' के रूप में विकसित किया जाएगा. पटना के समीप ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, साथ ही दरभंगा, पूर्णिया एवं भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य है. 10 नए शहरों से घरेलू उड़ानें शुरू की जाएँगी.
औद्योगिक क्रांति और रोजगार
NDA ने 'गारंटी औद्योगिक क्रांति की' का वादा किया है. 'विकसित बिहार औद्योगिक मिशन' के तहत ₹1 लाख करोड़ के निवेश से औद्योगिक क्रांति लाई जाएगी. विकसित बिहार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मास्टर प्लान बनाया जाएगा, जो औद्योगिकीकरण और लाखों नौकरियों की नींव रखेगा. हर जिले में फैक्ट्री और हर घर में रोजगार देने के लिए प्रत्येक जिले में अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और 10 नए औद्योगिक पार्क विकसित किए जाएंगे.
(इनपुट- पीयूष)
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बिहार चुनाव के लिए जारी किए अपने घोषणापत्र में दलित समाज, महिलाओं और युवाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है. NDA ने हर युवा को नौकरी देने और कुल 1 करोड़ से अधिक नौकरी देने का बड़ा वादा किया है.
घोषणापत्र में 'महिला समृद्धि' पर जोर दिया गया है, जिसमें महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की सहायता देने का संकल्प है. गठबंधन 1 करोड़ महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाने का काम करेगा और 'मिशन करोड़पति' शुरू करेगा.
NDA ने अति पिछड़ा वर्ग के लिए भी बड़ी घोषणा की है. गठबंधन अति पिछड़ा वर्ग को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगा. यह पहल सामाजिक समरसता और आर्थिक उत्थान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है. वहीं, किसानों के लिए 'कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि' की शुरुआत की जाएगी. इस योजना के तहत 3,000 रुपये का टॉप अप किया जाएगा, जिससे बिहार के किसानों को कुल 9,000 रुपये प्रति वर्ष दिया जाएगा.
(इनपुट- एश्वर्या)
नरेंद्र मोदी के द्वारा किसान सम्मान निधि चलाई जा रही है. हमने बिहार में एक योजना कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि चलाई है, जिसके लिए केंद्र सरकार 6 हजार रुपए देगी. भारत सरकार इसमें फंड देगी. किसान निधि के लिए केंद्र सरकार तीन हजार देगी.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. यह कार्यक्रम पटना के होटल मौर्य में आयोजित किया गया. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और HAM(S) के संरक्षक जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री और LJP(RV) प्रमुख चिराग पासवान, RLM प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और अन्य लोगों ने पटना में NDA का 'संकल्प पत्र' जारी किया.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के लिए अब महज कुछ दिन बचे हुए हैं. एनडीए से लेकर महागठबंधन तक ने चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताक़त झोंक रखी है. इस बीच एक वीडियो ने सबका ध्यान खींच लिया है. राबड़ी देवी, जो अपने बेटे तेजस्वी यादव के लिए प्रचार करने राघोपुर पहुंचीं थीं, उन्हें जनता के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. पूरी स्टोरी पढ़ें...
LJP (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान शुक्रवार को शाहपुर और विक्रम विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियों के साथ प्रचार करेंगे.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: आज जारी होगा NDA का घोषणापत्र, वादों में क्या-क्या?
भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह आज महाराजगंज, हथुआ और आस-पास के इलाकों में रैलियों को संबोधित करके अपना चुनाव अभियान शुरू करेंगे.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में अब 'छठ पर्व और PM का अपमान' नया मुद्दा, मैदान में उतरे राहुल, सामने बीजेपी के धुरंधर नेता
BJP के नेशनल प्रेसिडेंट और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का आज बिहार में काफी बिज़ी दिन रहेगा. वह सुबह 9:30 बजे पटना के होटल मौर्या में NDA का जॉइंट इलेक्शन मैनिफेस्टो जारी करेंगे. इसके बाद, दोपहर 12:30 बजे, वह पटना के पटेल गोलंबर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि देंगे.
इसके बाद नड्डा दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पहली बक्सर के ब्रह्मपुर में दोपहर 2 बजे और दूसरी रैली पटना के विक्रम में शाम 4 बजे होगी.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) आज 31 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगा. यह कार्यक्रम पटना के होटल मौर्य में आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर पार्टी के कई सीनियर नेता मौजूद रहेंगे, जिनमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शामिल हैं.
NDA का घोषणापत्र जारी करने के दौरान मंच पर गठबंधन के कई प्रमुख चेहरे उपस्थित रहेंगे. इनमें जगत प्रकाश नड्डा, नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी, धर्मेंद्र प्रधान, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, संजय झा, ललन सिंह और भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल शामिल होंगे.
यह घोषणापत्र पटना के होटल मौर्य में जारी किया जाएगा, जहां NDA आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी योजनाओं और संकल्पों को प्रस्तुत करेगा.