Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. राज्य में 243 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा - पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस बीच, कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगी. उनके कार्यक्रम 1 नवंबर को बछवाड़ा और बेलदौर में तय थे, लेकिन भारी बारिश के कारण खगड़िया की सभा आज स्थगित कर दी गई है.
आज बिहार में चुनावी प्रचार-प्रसार में बड़ी राजनीतिक हलचल रही. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मौसम खराब होने के कारण गोपालगंज और समस्तीपुर में अपनी रैली वर्चुअल माध्यम से की. इस रैली में अमित शाह ने "जंगलराज" के खतरे को लेकर विपक्ष का कड़ा विरोध किया और वोटरों से NDA को वोट देने की अपील की. उन्होंने बीजेपी और NDA के विकास कार्यों को भी रेखांकित किया.
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो संदेश के माध्यम से मतदाताओं से एनडीए को समर्थन देने की अपील की. महागठबंधन के प्रमुख चेहरे तेजस्वी यादव को भारी बारिश के कारण कई रैलियों को स्थगित करना पड़ा, लेकिन उन्होंने जनता से मोबाइल फोन के माध्यम से संवाद किया. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेगूसराय में हुई रैली में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी धार्मिक विमर्शों में उलझी है और असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.
इसके अलावा बिहार में उन्नीस विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां आयोजित हुईं, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, और महागठबंधन के अन्य नेता सक्रिय रहे. पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो नवंबर को होने वाली रोड शो की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. 6 नवंबर को पहले चरण के मतदान से पहले राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं.
इस प्रकार, चुनाव प्रचार में तेज गति के साथ विभिन्न नेताओं ने जनता को लुभाने की कोशिश की, जिसमें वर्चुअल और ऑफलाइन दोनों तरह के कार्यक्रम शामिल रहे. बिहार के राजनीतिक माहौल में इस समय चुनावी तीव्रता चरम पर है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़ी ताजा और सटीक खबरें जानने के लिए AajTak के इस पेज से जुड़े रहिए. यहां पर चुनाव के हर महत्वपूर्ण अपडेट हर कुछ समय बाद जोड़े जा रहे हैं.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा और बाहरी नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “बिहार को बिहार का बेटा चलाएगा, कोई बाहरी नहीं.” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बिहार को “कॉलोनाइज” करना चाहती है और राज्य को रिमोट कंट्रोल से चलाना चाहती है.
तेजस्वी ने कहा, “भाजपा शासित राज्यों में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी है. उन्होंने बिहार को अव्यवस्था और पलायन की भूमि बना दिया है.”
मोकामा हत्या कांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “अभी बिहार में एके-47 का राज है. मुख्यमंत्री ने एक शब्द भी नहीं कहा, न कोई कार्रवाई हुई. चुनाव आयोग भी चुप है.”
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और अब समय है कि जनता “बाहरी ताकतों के कब्जे से बिहार को मुक्त कराए.”
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार और जेडीयू नेता अशोक चौधरी पर बड़ा हमला बोला. शेखपुरा में उन्होंने कहा कि बिहार का विकास तभी संभव है जब लोग जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर मुद्दों पर वोट करेंगे.
प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी को नीतीश कुमार सरकार का सबसे भ्रष्ट नेता बताया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “वो हर पार्टी के नेता हैं. पिता कांग्रेस में थे, खुद जेडीयू में हैं और बेटी एलजेपी (रामविलास) में है. ऐसे लोग हर जगह अपने फायदे के लिए जगह बना लेते हैं.”
किशोर ने आरोप लगाया कि अशोक चौधरी ने 200 करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदी है और जब उन्होंने इस मामले को सार्वजनिक किया, तो चौधरी ने उन्हें मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा, “लेकिन 10 दिन बाद ही वो डर गए और बोले कि अब जनता की अदालत में जवाब देंगे.”
तेजस्वी कल दो हॉट सीटों पर चुनावी जनसभा करेंगे. तेजस्वी कल मोकामा में आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी के लिए प्रचार करेंगे. तेजस्वी यादव कल दुलारचंद यादव की हत्या के बाद पहली बार मोकामा में होंगे. तेजस्वी कल अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के खिलाफ भी चुनाव प्रचार के लिए उतरेंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें और उनकी टीम को मौका दिया जाए, तो वे 20 महीने में वह काम कर दिखाएंगे जो पिछले 20 सालों में नहीं हो पाया. उनका सीधा संदेश है कि बेरोज़गारी से लड़ने के लिए उन्हें अपना मौका देना होगा.
उन्होंने कहा, हिम्मत नहीं है कि अनंत सिंह को कोई छू कर दिखा दे. तेजस्वी ने सरकार पर आरोप लगाया कि यह नक़लची है और बाहरी लोग बिहार पर कब्जा जमाना चाहते हैं. उनका कहना है कि बिहार को बिहार का अपना लाल, उसका बेटा ही चलाएगा, और दिल्ली से बिहार पर नियंत्रित करने की कोशिश बंद होनी चाहिए.
तेजस्वी ने बताया कि बिहार में इतनी सारी समस्याएं हैं कि लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने बेरोज़गार युवाओं से अपील की कि वे नौकरी के लिए तैयार रहें क्योंकि उनकी सरकार आने पर रोजगार के मौके बढ़ेंगे.
इनपुट: ANI
प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज पार्टी बिहार के लिए एक नया राजनीतिक रास्ता पेश कर रही है. उनका लक्ष्य सिर्फ सत्ता पाना नहीं, बल्कि “अच्छा शासन” देना है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पार्टी देखकर नहीं, बल्कि उम्मीदवार देखकर वोट दें - जो ईमानदार हो, काम करने वाला हो और जनता के लिए जवाबदेह हो.
किशोर ने कहा कि असली बदलाव तभी आएगा जब बिहार की राजनीति जात-पात और दलगत सोच से बाहर निकले. जन सुराज का मकसद एक ऐसा सिस्टम बनाना है जहां बिहार के लोगों को न तो अपमान झेलना पड़े और न ही उन्हें बाकी राज्यों में कमतर समझा जाए.
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि उनका सपना एक ऐसे बिहार का है जहां लोग “बिहार से हो” सुनकर गर्व महसूस करें, न कि किसी तरह के पूर्वाग्रह या भेदभाव का सामना करें. उन्होंने कहा कि बदलाव का वक्त आ चुका है, और यह बदलाव जनता के हाथों में है - अगर वे सही लोगों को चुनें.
इनपुट: ANI
बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने ट्वीट किया है कि जब वे डुमरांव अरियांव ब्रह्म बाबा स्थान पर प्रत्याशी राहुल सिंह के साथ रोड शो कर रहे थे, तभी RJD समर्थकों ने उन पर हमला करने की कोशिश की.
वे बताते हैं कि लोग उनके स्वागत के लिए वहां मौजूद थे, लेकिन अचानक RJD के नारे लगाते हुए कुछ लोग हिंसक हो गए. मनोज तिवारी ने कहा कि टकराव बढ़ने से बचाने के लिए उन्होंने अपनी टीम की गाड़ियों को तेज़ी से चलाकर वहां से निकलना बेहतर समझा. उनका सवाल है कि चुनाव प्रचार के दौरान RJD की ये गुंडागर्दी क्यों हो रही है और यह सही नहीं है.
बिहार सरकार ने साफ कर दिया है कि राज्य की महिलाओं को रोजगार के लिए मिले 10 हजार रुपये कभी भी वापस नहीं करने होंगे. सरकार के मुताबिक, सोशल मीडिया पर यह गलत जानकारी फैलाई जा रही है कि यह पैसा लोन है और आगे चलकर वापस करना पड़ेगा, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है.
सरकार ने कहा कि यह राशि महिला रोजगार योजना के तहत दी जा रही है, जिसका मकसद महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करना है. यह किसी तरह का “कर्ज़” नहीं बल्कि एक “आर्थिक सहयोग” है ताकि महिलाएं छोटा व्यापार, परचून की दुकान, सिलाई-कढ़ाई या कोई अन्य रोजगार शुरू कर सकें.
सरकार के अनुसार, अब तक पूरे बिहार में लगभग 1.50 करोड़ महिलाओं को इस योजना से फायदा मिल चुका है. इनमें ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों की महिलाएं शामिल हैं, जिन्होंने इस रकम से अपने काम की शुरुआत की है.
इनपुट: रोहित सिंह
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव के बीच एक बड़ा बयान देते हुए बीजेपी और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सवाल उठाया, “क्या चुनाव आयोग अब मर चुका है?”
तेजस्वी का आरोप है कि इस बार बीजेपी हार के डर से लोगों को 10 हज़ार रुपए की रिश्वत बांट रही है, और ये पैसा किसी निजी फंड से नहीं, बल्कि गरीब बिहार के सरकारी खजाने से दिया जा रहा है.
तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी अपने संसाधन खर्च करने की बजाय, सरकार में मौजूद भ्रष्ट अधिकारियों के ज़रिए राज्य की जनता का पैसा बांट रही है. उन्होंने कहा कि ये वही अधिकारी हैं जो पहले से ही ईडी (ED) के शिकंजे में फंसे हुए हैं और अब चुनावों में खुलेआम गड़बड़ी कर रहे हैं.
नालंदा में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रोड शो के दौरान बिहार की मौजूदा राजनीति पर कहा कि बिहार के लोग अब बदलाव चाहते हैं. पहले यह उम्मीद थी कि नीतीश कुमार बदलाव लेकर आएंगे, लेकिन आज की स्थिति फिर से वैसी ही दिख रही है जैसी लालू यादव के दौर में थी.
प्रशांत किशोर ने कहा कि इस वक्त प्रशासन में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है. हर स्तर पर गड़बड़ी और रिश्वतखोरी का माहौल है. उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा, “अब वक़्त है कि वे मैनिफेस्टो (घोषणापत्र) नहीं, बल्कि अपनी रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखें.”
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार के बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सत्ताधारी नेताओं और सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब जनता जागरूक होती है, तो वे नेता जो महलों में रहते हैं और सिर्फ अपनी छवि चमकाने में लगे रहते हैं, डरने लगते हैं. इसी डर की वजह से वे चुनावों में वोट चोरी जैसे हथकंडे अपनाते हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि बिहार में युवाओं के पास रोजगार नहीं है और भ्रष्टाचार आम बात हो गई है. उन्होंने याद दिलाया कि बिहार के जिन कारखानों की नींव आज लोग देखते हैं, वे कांग्रेस शासन के समय शुरू हुए थे. उन्होंने कहा, “आईआईटी और एम्स जैसी बड़ी संस्थाओं की नींव पंडित जवाहरलाल नेहरू ने रखी थी.”
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने समस्तीपुर की सभा में बिहार की धार्मिक और सांस्कृतिक परियोजनाओं का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी में 850 करोड़ रुपये की लागत से भव्य सीता माता मंदिर बनाने का निर्णय लिया है.
शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दो साल के भीतर इसका उद्घाटन करेंगे. यह बिहार की आस्था और विकास का संगम होगा.'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समस्तीपुर में एक जनसभा को वर्चुअली संबोधित करने के दौरान तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और घुसपैठ के मुद्दे को चुनावी केंद्र में ला दिया. अमित शाह ने कहा कि बिहार की मतदाता सूची में किसी भी हालत में घुसपैठियों को जगह नहीं दी जाएगी.
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल गांधी की यात्रा असल में ‘घुसपैठिया बचाव यात्रा’ है. क्या बिहार की मतदाता सूची में घुसपैठिए होने चाहिए?”
राघोपुर, जो लालू परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है और तेजस्वी यादव जहां से चुनाव लड़ रहे हैं. वहां आज रोहिणी आचार्य ने रोड शो किया. आजतक से बातचीत के दौरान कहा कि तेजस्वी ने जो कहा, वो पूरा किया है . तेजस्वी के वादे हवा में नहीं हैं. जो कहते हैं वो पूरा करते हैं.
वहीं, तेज प्रताप को लेकर कहा कि वो मेरे भाई हैं, हमारा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहेगा. हम सब चाहते हैं कि परिवार एकजुट रहे.
इनपुट: रोहित कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए काउंटडाउन चल रहा है. इस बीच आज राज्य के कई हिस्से में भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से कई नेता अपने जनसभा में नहीं पहुंच सके. इस बीच तेजस्वी यादव, प्रियंका गांधी और जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने वर्चुली सभा को संबोधित किया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक सभा को संबोधित किया.
राघोपुर में तेजस्वी यादव के लिए प्रचार के दौरान रोहिणी आचार्य ने कहा, "मुझे तेज प्रताप की कमी महसूस होती है... मैं चाहती हूं कि हमारा परिवार एकजुट रहे... मुझे विश्वास है कि तेज प्रताप भी जीतेंगे." उन्होंने कहा कि "जब भी कोई पिछड़ा सत्ता में आता है, तब जंगलराज की कहानी गढ़ी जाती है."
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर खराब मौसम की वजह से उड़ान नहीं भर सका. आज वह कई विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार के लिए जाने वाले थे. इस दौरान उन्होंने सभा को वर्चुअली संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वह सभा में नहीं पहुंच सके और लोगों से आशीर्विाद मांगा.
पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने प्रियंका गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को बिहार की महिलाओं के बारे में कुछ पता नहीं, जबकि राज्य में सरकार ने उन्हें आत्मनिर्भर और करोड़पति बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि प्रियंका गांधी को केवल यह पता होता है कि कहां से प्रॉपर्टी खरीदी जाए और किसके नाम पर. उन्होंने यह भी कहा कि जो पार्टी छठ मैया के खिलाफ अपशब्द बोलेगी, उसे बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी.
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन मुजफ्फरपुर जनसभा करने पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने अपना गमछा हवा में लहराया. राजनीतिक गलियारों में इसकी और इसके महत्व की खासा चर्चा है.
पूरी खबर यहां पढ़ें: गमछा लहराते PM, मैदान में मोदी-मोदी की गूंज... बिहार के सियासी रण में इस VIDEO की खूब चर्चा
एनडीए के घोषणापत्र पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "तेजस्वी यादव और कांग्रेस वाले जिस तरह डर गए, एनडीए का घोषणापत्र देखते ही उछल पड़े... उन्होंने (तेजस्वी यादव) सिर्फ खोखले वादे किए थे... आने वाले दिनों में हमारे इस घोषणापत्र के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार है... युवा वर्ग को रोजगार मिलेगा, महिलाओं की उद्यमशीलता, शहरों की सफाई, उद्योगों में वृद्धि - इन सबका रोडमैप इसमें शामिल है, जो विकसित बिहार की दिशा तय करेगा."
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राज्य में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली सभा दोपहर 12:30 बजे गोपालगंज में, दूसरी 2:15 बजे समस्तीपुर के उजियारपुर में और तीसरी 3:30 बजे हाजीपुर में होगी.
बिहार चुनाव प्रचार के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनका पहला कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे सिवान के गोरियाकोठी में और दूसरा 3:45 बजे मुजफ्फरपुर के औराई में निर्धारित है.
बिहार चुनाव में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की आज दो रैलियां शेड्यूल थी लेकन बारिश की वजह से रद्द कर दी गई है. वह खगड़िया के दौरे पर जाने वाली थीं, और यहां बछवाड़ा और बलदौर में उनकी सभा होनी थी, जिसे रद्द कर दिया गया है.