Advertisement

Bihar Election 2025 Live: 'जंगलराज वालों ने सिर्फ अपने बेटे-बेटियों का भविष्य बनाया', बेगुसराय में PM मोदी का RJD पर वार

पीयूष मिश्रा | नई दिल्ली | 24 अक्टूबर 2025, 4:25 PM IST

Bihar Election News Live Updates: प्रधानमंत्री मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से बिहार चुनाव प्रचार का आगाज किया. उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर के कारण ही आज मेरे जैसे पिछड़े और गरीब परिवारों से निकले लोग इस मंच पर खड़े हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के बेगूसराय में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. (Photo: X/@BJP4India)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की. वह समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम पहुंचे और भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने समस्तीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद प्रधानमंत्री बेगूसराय पहुंचे और यहां भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस बीच, महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने पटना में तेजस्वी यादव और गठबंधन के अन्य नेताओं की उपस्थिति में यह घोषणा की. बिहार चुनाव से जड़ा हर छोटा बड़ा अपडेट यहां पढ़ें...

4:25 PM (एक महीने पहले)

'कांग्रेस के अध्यक्ष सीताराम केसरी बिहार की शान थे', बेगूसराय में बोले पीएम मोदी

Posted by :- Rahul Chauhan

PM नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय रैली में कहा कि आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी की पुण्यतिथि है. देश कभी नहीं भूलेगा कि इस कांग्रेस परिवार ने उनका कितना अपमान किया था. आज हमें याद दिलाता है कि कांग्रेस दलितों और पिछड़े वर्गों के अधिकार छीनने के लिए किस हद तक जा सकती है. इन लोगों के लिए सिर्फ अपना परिवार ही सबसे ऊपर है, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सीताराम केसरी हमारे बिहार की शान थे. इस परिवार ने सीताराम केसरी को उनके घर के बाथरूम में बंद कर दिया था. इतना ही नहीं, उन्होंने उन्हें उठाकर फुटपाथ पर फेंक दिया था. उन्होंने उनसे कांग्रेस अध्यक्ष का पद छीन लिया था."

4:06 PM (एक महीने पहले)

बक्सर में विपक्ष पर जमकर बरसे अमित शाह

Posted by :- Rahul Chauhan

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बक्सर में रैली को संबोधित करते हुए जमकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं छठी मईया से यही आशीर्वाद चाहता हूं कि छठ मईया बिहार के लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखना, ताकि कभी यहां जंगलराज ना आए. लालू यादव ने बाढ़ राहत घोटाला किया. लालू ने बेनामी संपत्ति घोटाला किया. उन्होंने 940 करोड़ का चारा घोटाला किया. लालूराज में फिरौती, अपहरण होते थे. एनडीए सरकार कानून राज लेकर आई.

4:02 PM (एक महीने पहले)

'मैं किसी को अपना दुश्मन नहीं मानता', PM के भाषण पर तेज प्रताप यादव

Posted by :- Rahul Chauhan

बिहार में PM नरेंद्र मोदी द्वारा रैली में दिए गए भाषण पर जनशक्ति जनता दल के चीफ तेज प्रताप यादव ने कहा, "सब कुछ वोटर्स के मूड पर निर्भर करता है. समय ही बताएगा कि क्या होता है. मैं क्या करूं (अगर तेजस्वी यादव को CM चेहरा घोषित किया गया है). मुझे महुआ में कोई चुनौती नहीं है. मैं किसी को अपना दुश्मन नहीं मानता. हमारा एजेंडा सिर्फ बिहार के लिए काम करना है."

3:47 PM (एक महीने पहले)

शहाबुद्दीन के बेटे पर शाह ने साधा निशाना

Posted by :- Rahul Chauhan

सीवान में अमित शाह ने कहा कि शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को रघुनाथपुर से लालू यादव ने खुद टिकट दिया है. मैं सीवान की जनता से कहने आया हूं कि अब नरेंद्र मोदी-नीतीश कुमार का राज है. 100 शहाबुद्दीन आ जाए, किसी का बाल भी बांका नहीं हो सकता. आप ओसामा को नहीं जीतने देंगे, शहाबुद्दीन की विचारधारा को नहीं जीतने देंगे. आपने दिवाली मनाई, अब छठ मनाएंगे. लेकिन सच्ची दिवाली 14 नवंबर को होगी, जब लालू के बेटे का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

Advertisement
2:55 PM (एक महीने पहले)

Bihar Polls: गरीबों की जमीन हथियाने वाले कभी नौकरी नहीं देंगे- PM मोदी

Posted by :- deepak mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय की रैली में कहा, 'आपको याद रखना चाहिए कि निवेशक राजद और कांग्रेस का नाम सुनते ही भाग जाते हैं. जो लोग नौकरी का वादा करके गरीबों से उनकी जमीन हथिया लेते हैं, वे कभी युवाओं को नौकरी नहीं देंगे.'
 

2:53 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election Live: जंगलराज के नेताओं ने बिहार को बर्बाद किया- PM मोदी

Posted by :- deepak mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बेगूसराय में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'जंगल राज के नेताओं ने केवल अपने बेटे-बेटियों का भविष्य बनाया लेकिन बिहार के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया.'

1:40 PM (एक महीने पहले)

Bihar Polls: बीजेपी को फैक्ट्री गुजरात में और विक्ट्री बिहार में चाहिए- तेजस्वी

Posted by :- deepak mishra

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार में जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. उनसे पत्रकारों ने पूछा कि आपने जो बिहार के हर घर में एक सरकारी नौकरी देने का वादा किया है उस पर सत्ता पक्ष के लोग सवाल उठा रहे हैं. इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'हम झूठ नहीं बोलते हैं. अमित शाह ने कहा है कि बिहार में फैक्ट्री नहीं लगेगी, क्योंकि यहां भूमि ज्यादा नहीं है. उनको फैक्ट्री गुजरात में चाहिए और विक्ट्री बिहार में चाहिए, ये नहीं चलेगा.'

1:20 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election News: बिहार को अब 'लालटेन' की कोई जरूरत नहीं- PM मोदी

Posted by :- deepak mishra

समस्तीपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीड़ से अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाने का आग्रह करते हुए कहा, 'जब इतनी रोशनी है, तो क्या हमें अब भी लालटेन की आवश्यकता है?' यह राजद के चुनाव चिन्ह पर उनका सीधा कटाक्ष था.

1:16 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election Live: एनडीए सरकार जीविका दीदीयों को और प्रोत्साहन देगी- PM मोदी

Posted by :- deepak mishra

पीएम मोदी ने समस्तीपुर की रैली में कहा, 'इस समय बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की भी बहुत प्रशंसा हो रही है. बिहार की एक करोड़ 20 लाख बहनों को रोजगार के लिए हर एक बहन के बैंक खाते में 10 हजार रुपए की मदद भेजी गई है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 14 नवंबर के बाद जब फिर से एनडीए की सरकार बनेगी तो बिहार की लाखों बहनों को रोजगार बढ़ाने के लिए और अधिक प्रोत्साहन दिया जाएगा.'

Advertisement
1:10 PM (एक महीने पहले)

Bihar Polls: राजद और कांग्रेस वाले छर्रा, कट्टा और दुनाली की धमकी दे रहे- PM मोदी

Posted by :- deepak mishra

पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'जमीन पर महागठबंधन वालों का प्रचार सुनों तो जंगलराज की याद आने लगती है. राजद और कांग्रेस वाले अभी से छर्रा, कट्टा और दुनाली की धमकी देने लगे हैं. आरजेडी और कांग्रेस को अपने अपने परिवारों के राजनीतिक भविष्य की ही चिंता है. इसलिए आज वो बिहार के नौजवानों के सामने झूठ के नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. आरजेडी और कांग्रेस का विकास से छत्तीस का आंकड़ा है. जहां आरजेडी जैसा दल हो वहां कानून व्यवस्था हो ही नहीं सकती. आरजेडी के शासन में यहां रंगदारी, हत्या, फिरौती, अपहरण... एक उद्योग के रूप में फले-फूले. आरजेडी के जंगलराज ने बिहार की कई पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया.'

1:06 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election Live: हमने जो मखाना बोर्ड बनाया है, ये क्रांति का आरंभ है- PM मोदी

Posted by :- deepak mishra

प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर की रैली में कहा, 'मैं सभी मखाना किसानों से, अपने नौजवानों से कहूंगा- ये जो हमने नया मखाना बोर्ड बनाया है, ये क्रांति का आरंभ है. हमारी सरकार बिहार के छोटे किसानों और मछुआरों के हितों को प्राथमिकता दे रही है. पीएम किसान सम्मान निधि से हमने छोटे किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसा भेजने शुरू किए. बिहार के किसानों के खातों में भी 28 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जमा किए जा चुके हैं.'

1:05 PM (एक महीने पहले)

Bihar Chunav Live: एनडीए राज में कांग्रेस से तीन गुना ज्यादा पैसा बिहार को मिल रहा- PM मोदी

Posted by :- deepak mishra

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था उससे तीन गुना ज्यादा पैसा भाजपा, एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है. जब तीन गुना पैसा आएगा तो विकास भी तीन गुना ज्यादा होगा ही होगा. उन्होंने कहा कि समस्तीपुर से पूर्णिया के लिए सिक्स लेन हाइवे बन रहा है. नई रेल लाइनें बन रही हैं, वंदे भारत जैसी ट्रेनें चल रही हैं, बिहार में बिजली के नए-नए कारखाने लग रहे हैं.

1:01 PM (एक महीने पहले)

Bihar Polls: इस बार बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा- PM मोदी

Posted by :- deepak mishra

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार बिहार में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए जीत के अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है. इन चुनावों में बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा. आज बिहार का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां विकास का कोई भी कोई काम न हो रहा हो. आपको कोई न कोई विकास का काम चलता हुआ जरूर दिखाई देगा. एनडीए सरकार सड़क, बिजली, पानी, इंटरनेट, गैस कनेक्शन... इनको सिर्फ सुविधा नहीं मानती, ये सशक्तिकरण और समृद्धि के भी माध्यम हैं.
 

12:51 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election Live: महागठबंधन वाले जननायक उपाधि की चोरी करने में जुटे- PM मोदी

Posted by :- deepak mishra

पीएम मोदी ने कहा, 'हम जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रेरणा से सुशासन को समृद्धि में बदल रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ आरजेडी और कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं और क्या कह रहे हैं ये आपको मुझसे ज्यादा पता है, मुझे आपको याद दिलाने की जरूरत नहीं है. ये हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में जमानत पर चल रहे लोग हैं. और जो जमानत पर है वो चोरी के मामले में जमानत पर हैं. इनकी चोरी की आदत ऐसी है कि अब जननायक की उपाधि की चोरी करने में जुटे हैं. बिहार के लोग जननायक कर्पूरी बाबू का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे.' 

Advertisement
12:47 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election 2025: हमने गरीबों और दलितों के हितों को प्राथमिकता दी- PM मोदी

Posted by :- deepak mishra

प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर की रैली में कहा, 'हमने गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों के हितों को प्राथमिकता दी है. हमारी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया. भाजपा और एनडीए सरकार ने ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को भी 10 साल के लिए और आगे बढ़ाया.'

12:42 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election News 2025: कर्पूरी ठाकुर मां भारती के अनमोल रत्न थे- PM मोदी

Posted by :- deepak mishra

पीएम मोदी ने कहा कि आजाद भारत में सामाजिक न्याय लाने में, गरीबों और वंचितों को नए अवसरों से जोड़ने में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की भूमिका बहुत बड़ी रही है. उन्होंने कहा, 'कर्पूरी ठाकुर मां भारती के अनमोल रत्न थे. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य हमारी सरकार को मिला. ये हमारे लिए सम्मान की बात है. हमारी सरकार भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को प्रेरणापुंज मानती है. वंचितों को वरीयता, पिछड़ों को प्राथमिकता, गरीब की सेवा हम इस संकल्प के साथ आगे बढ़े हैं.'

12:42 PM (एक महीने पहले)

Bihar Chunav 2025: कर्पूरी ठाकुर की वजह से मेरे जैसे पिछड़े इस मंच पर खड़े हैं- PM मोदी

Posted by :- deepak mishra

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज का दिन मेरे जीवन का अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है. यहां आने से पहले मैं कर्पूरी ग्राम गया था, वहां मुझे भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धापूर्वक नमन करने का अवसर मिला. ये उनका ही आशीर्वाद है कि आज हम जैसे पिछड़े और गरीब परिवारों से निकले लोग इस मंच पर खड़े हैं.'

12:36 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election 2025: नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार- PM मोदी

Posted by :- deepak mishra

प्रधानमंत्री मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से बिहार चुनाव प्रचार का आगाज किया. उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'इस समय आप जीएसटी बचत उत्सव का भी खूब आनंद ले रहे हैं और कल से छठी मईया का महापर्व भी शुरू होने जा रहा है. ऐसे व्यस्त समय में भी आप इतनी विशाल संख्या में यहां आए हैं, समस्तीपुर का जो ये माहौल है, मिथिला का जो मूड है उसने पक्का कर दिया है- नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार.'

12:34 PM (एक महीने पहले)

Bihar Chunav 2025: जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार- पीएम मोदी

Posted by :- deepak mishra

पीएम मोदी ने समस्तीपुर की रैली में कहा, 'लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है और पूरा बिहार कह रहा है. फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार.'

Advertisement
12:30 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election 2025: बिहार में विकास के लिए करें एनडीए का समर्थन- CM नीतीश

Posted by :- deepak mishra

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के प्रचार अभियान के तहत समस्तीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. राज्य सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुए, नीतीश ने मतदाताओं से बिहार में निरंतर प्रगति और स्थिरता के लिए एनडीए का समर्थन करने का आग्रह किया.

12:23 PM (एक महीने पहले)

पीएम मोदी ने किया बिहार चुनाव प्रचार का आगाज

Posted by :- deepak mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर से बिहार चुनाव के लिए बीजेपी और एनडीए के चुनाव प्रचार का आगाज किया. उन्होंने यहां जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद जनसभा को संबोधित किया.