बिहार में सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटे हैं. इसी क्रम में बीते दिनों से रैलियों का दौर जारी है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसी बीच तेजस्वी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पेंशन योजना लागू करने बड़ा ऐलान किया है. साथ ही आरजेडी नेता ने मेहनतकश लोगों जैसे- कुम्हार, लोहार, बढ़ई जैसे तबके के लिए हम सरकार में आए तो 5 लाख की ब्याज मुक्त आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की है.
उधर, NDA नेताओं ने सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन का अपना प्रतिनिधित्व न होने के कारण एक निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देने का वादा किया है, क्योंकि इस सीट से लोजपा (आरवी) उम्मीदवार सीमा सिंह की उम्मीदवारी तकनीकी कारणों से खारिज कर दी है.
बिहार चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं:
विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के कारण जेडीयू ने अपने पांच और नेताओं को निष्कासित कर दिया है. विधायक गोपाल मंडल पार्टी से निष्कासित, गोपालपुर से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव मैदान में है गोपाल मंडल. इनके अलावा हिमराज सिंह, संजीव श्याम सिंह, महेश्वर प्रसाद यादव और प्रभात किरण भी पार्टी से निष्कासित.
बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि मेरे पिता को मारने की साजिश रची जा रही. उन्हें भागलपुर जेल क्यों भेजा जा रहा है? उन्हे मारना चाहते हैं. उन्हे एक खरोच भी आई तो सबको जेल भेजूंगी, मैं वकील हूं.
इंटरव्यू के दौरान फुट फुट कर रोई शिवानी शुक्ला. लालगंज विधानसभा से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रही बाहुबली की बेटी.
कटिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'जब हम लालू यादव और राबड़ी देवी के नेतृत्व में सत्ता में थे, तब आरएसएस की हिम्मत नहीं हुई कि बिहार में आकर बवाल मचाए. हमने कभी घुटने नहीं टेके.'
उन्होंने दावा किया कि लालू यादव हमेशा भाजपा से लड़ते रहे और हम भी लड़ रहे हैं. अगर भाजपा किसी से डरती है तो वो लालू यादव हैं. मैं वादा करता हूं कि वे जो वक्फ कानून लाए हैं- सत्ता में आते ही मैं उसे कूड़ेदान में फेंक दूंगा.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने तेजस्वी के हर घर में सरकारी नौकरी दिए जाने के दावे का जिक्र करते हुए कहा कि नौकरी के बदले जमीन योजना’ के तहत तेजस्वी यादव के मुताबिक उनकी सरकार बनने पर हर एक घर से अगर एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी, तब तो पूरे बिहार की सारी जमीन पर बैनामा उनके परिवार का हो जाएगा.
बिहार विधानसभा में रैलियों का दौर जारी है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. PM से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 अक्टूबर को दरभंगा के गोरा बौराम और मुजफ्फरपुर में रैलियों को संबोधित करेंगे, जहां महागठबंधन के दो उम्मीदवार (राजद और वीआईपी) आमने-सामने हैं. बताया जा रहा है कि अमित शाह मुजफ्फरपुर और दरभंगा में रोड शो भी कर सकते हैं.
बिहार में एनडीए नेताओं ने सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन का अपना प्रतिनिधित्व न होने के कारण एक निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देने का वादा किया है, क्योंकि जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस सीट से लोजपा (आरवी) उम्मीदवार सीमा सिंह की उम्मीदवारी तकनीकी कारणों से खारिज कर दी है.
लोजपा (आरवी) के मुख्य सचेतक अरुण भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमारे उम्मीदवार का नामांकन खारिज होने के बाद हमने किसान के बेटे अंकित कुमार का समर्थन करने का फैसला किया है जो अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) से आते हैं.'
जेडी(यू) प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, 'यह बहुत प्रतीकात्मक महत्व रखता है कि हम इंडिया ब्लॉक के खिलाफ ईबीसी उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं, जो केवल उपाधियों की चोरी करना जानता है.' कुमार ने कहा कि 'एनडीए जननायक कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर काम करता है. वह नरेंद्र मोदी ही थे, जिन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया था.'
तेजस्वी यादव ने रविवार को पंचायत का प्रतिनिधियों को लेकर नया वादा किया है. उन्होंने कहा, 'त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पेंशन योजना लागू करेंगे. 50 लाख का बीमा भी मिलेगा. PDS वितरकों को मानदेय देंगे, प्रति क्विंटल मार्जिन मनी भी बढ़ाई जाएगी.'
उन्होंने आगे ऐलान करते हुए कहा कि मेहनतकश लोगों जैसे- कुम्हार, लोहार, बढ़ई जैसे तबके के लिए हम सरकार में आए तो 5 लाख की ब्याज मुक्त आर्थिक मदद देंगे. पांच साल के लिए 5 लाख की एकमुश्त राशि देंगे और सरकारी सेवा के लिए अनुकंपा में लागू 58 साल का बैरियर को भी खत्म करेंगे.
RJD नेता तेजस्वी यादव आज बिहार में चार जनसभाओं- कटिहार के प्राणपुर में, किशनगंज के कोचाधामन में, अररिया के जोकीहाट और नरपतगंज में को संबोधित करेंगे.