Advertisement

Bypoll 2025: सात राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, मिजोरम और झारखंड में सबसे ज्यादा वोटिंग

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 नवंबर 2025, 11:41 PM IST

Assembly Bypoll 2025 LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा, राजस्थान के अंता, झारखंड की घाटशिला, पंजाब की तरनतारन, मिजोरम की डम्पा, ओडिशा की नुआपड़ा और तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर ये उपचुनाव हो रहे हैं.

सात राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आज. (सांकेतिक तस्वीर)

Assembly Bypoll 2025 News and Latest Updates: छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में फैली आठ विधानसभा सीटों पर मंगलवार को हुए उपचुनावों में ज़्यादा से लेकर औसत वोटिंग दर्ज की गई, जिसमें मिजोरम के डम्पा और राजस्थान के अंता में 80 प्रतिशत से ज़्यादा वोट पड़े. अब मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी. 

डम्पा में 82.34 प्रतिशत, अंता में 80.32 प्रतिशत, नुआपाड़ा में 79.41 प्रतिशत, नगरोटा में 75.08 प्रतिशत, घाटशिला में 74.63 प्रतिशत, तरनतारन में 60.95 प्रतिशत, बडगाम में 50.02 प्रतिशत और जुबली हिल्स में 48.47 प्रतिशत वोटिंग हुई. हालांकि, ये आंकड़े बढ़ सकते हैं क्योंकि आधिकारिक वोटिंग के समय के बाद भी कई वोटर लाइन में लगे हुए थे. सभी सीटों पर वोटिंग शांतिपूर्ण ढंग से हुई.

राजस्थान में, अंता सीट भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा को उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) पर पिस्तौल तानने के आरोप में दोषी ठहराए जाने और तीन साल की जेल की सजा के बाद अयोग्य घोषित किए जाने के कारण रिक्त हो गई थी. जम्मू-कश्मीर में पिछले साल अक्टूबर में बडगाम विधानसभा सीट मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के छोड़ने की वजह से और नगरोटा सीट भाजपा विधायक के निधन से खाली हुई थी.

घाटशिला उपचुनाव झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के कारण आवश्यक हो गया था, जबकि तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के कारण रिक्त हो गई थी.

पंजाब में तरनतारन उपचुनाव जून में आम आदमी पार्टी के विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के कारण कराना पड़ा. ओडिशा में नुआपाड़ा उपचुनाव बीजद विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र ढोलकिया के 8 सितंबर को निधन के बाद आवश्यक हो गया था. मिजोरम की डम्पा विधानसभा सीट 21 जुलाई को एमएनएफ विधायक लालरिन्टलुआंगा सैलो के निधन के बाद रिक्त हो गई थी.

5:17 PM (3 सप्ताह पहले)

तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 40.20 प्रतिशत मतदान

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 40.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की आंशिक भीड़ देखने को मिली, हालांकि दोपहर तक इसमें थोड़ी तेजी आई. चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो रहा है और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं.

3:44 PM (3 सप्ताह पहले)

तरनतारन उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 47.48 प्रतिशत मतदान

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पंजाब के तरनतारन विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 47.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की आवाजाही देखने को मिली। शुरुआती घंटों में वोटिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी रही, लेकिन दोपहर तक इसमें तेजी आई। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।

2:19 PM (3 सप्ताह पहले)

Bypolls LIVE Updates: दोपहर 1 बजे तक मिजोरम और झारखंड में सबसे ज्यादा वोटिंग

Posted by :- Sakib

देश के सात राज्यों में हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, मिजोरम और झारखंड में सबसे ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है, जबकि तेलंगाना में मतदान सबसे कम हुआ है. दोपहर 1 बजे तक मिजोरम में 56.35% और झारखंड में 54.08% मतदान हुआ है. वहीं, तेलंगाना में सिर्फ 31.94% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

दोपहर 1 बजे तक के आंकड़े उपचुनाव में लोगों की बढ़ती भागीदारी को दर्शाते हैं. पंजाब में 36.62% और जम्मू-कश्मीर में 42.07% मतदान हुआ है. ओडिशा में 51.42% मतदाताओं ने वोट डाला है, जो कि औसत से ऊपर है.

राजस्थान में मतदान का आंकड़ा 47.77% तक पहुंच गया है. सात राज्यों में तेलंगाना में सबसे कम वोटिंग दर्ज की गई है, जहाँ केवल 31.94% मतदान हुआ है.
 

10:31 AM (3 सप्ताह पहले)

Nuapada Bypolls LIVE Updates: EVM शिफ्टिंग के BJD के आरोपों को CEO ने किया खारिज

Posted by :- Sakib

ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) आर एस गोपालन ने सोमवार को विपक्षी दल BJD के आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. BJD ने आरोप लगाया था कि नुआपाड़ा उपचुनाव से पहले 9 नवंबर को ईवीएम (EVM) से भरे एक ट्रक को गुप्त रूप से गंजम जिले से नुआपाड़ा भेजा गया था. CEO गोपालन ने कहा कि इस आरोप की जाँच की गई है और यह पूरी तरह से बेबुनियाद और असंभव है.

CEO गोपालन ने कहा कि उन्होंने गंजम के ईवीएम गोदामों के सीसीटीवी फुटेज की जाँच की है और वहाँ ऐसी कोई गतिविधि नहीं हुई है. उन्होंने पुष्टि की कि नुआपाड़ा जिले में कहीं से भी कोई ईवीएम लाया या भेजा नहीं गया है. उन्होंने मतदाताओं से ऐसी खबरों पर विश्वास न करने की अपील की है.

ईवीएम सुरक्षा और भंडारण

गोपालन ने बताया कि प्रत्येक जिले का अपना ईवीएम गोदाम होता है, जो पुलिस और सीसीटीवी निगरानी में सुरक्षित होता है. नुआपाड़ा उपचुनाव में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम केवल जिले के गोदाम में संग्रहीत मशीनों में से ही ली गई थीं. उन्होंने स्पष्ट किया कि नुआपाड़ा के कलेक्टर द्वारा गंजम से ईवीएम लाने का आरोप पूरी तरह से झूठा है.

हालांकि, BJD के प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने एक प्रेस कांफ्रेंस में CEO के दावों को खारिज कर दिया. मोहंती ने दावा किया कि ईवीएम को गंजम जिले से लेकर नुआपाड़ा के 32 विशिष्ट बूथों पर इस्तेमाल करने के लिए भेजा गया था. उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने उन बूथों की सूची जमा कर दी है जहाँ नई ईवीएम लगाने की योजना थी.

सीसीटीवी फुटेज और अधिकारियों पर सवाल

CEO के सीसीटीवी फुटेज के दावे के बारे में पूछे जाने पर, BJD नेता ने राज्य में सीसीटीवी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया. उन्होंने दो पुरानी घटनाओं का जिक्र किया जहाँ सीसीटीवी काम नहीं कर रहे थे. मोहंती ने यह निष्कर्ष निकाला कि कोई गंजम ईवीएम गोदामों में सीसीटीवी पर कैसे भरोसा कर सकता है.

BJD ने नुआपाड़ा जिला कलेक्टर, एसपी और क्षेत्रीय IGP की गतिविधियों को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई. मोहंती ने आरोप लगाया कि ये लोग सत्तारूढ़ भाजपा के लिए काम कर रहे हैं, न कि लोकतंत्र के लिए. हालांकि, उन्होंने CEO गोपालन की विश्वसनीयता पर विश्वास जताया.

नुआपाड़ा जिला कलेक्टर और जिला चुनाव अधिकारी (DEO) मधुसूदन दश और एसपी अमृतपाल सिंह ने कहा कि सभी 358 मतदान केंद्रों पर व्यवस्था कर दी गई है, जिसमें वामपंथी चरमपंथ से प्रभावित इलाकों के 47 पहचाने गए मतदान केंद्र भी शामिल हैं. CRPF के कमांडेंट एरिक गिल्बर्ट जोस ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी तैयारी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि 2.53 लाख से अधिक मतदाता 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

(इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें: बडगाम उपचुनाव: उमर सरकार की साख दांव पर, बागी बिगाड़ेंगे NC का खेल? देखें

Advertisement
10:29 AM (3 सप्ताह पहले)

Tarn Taran Bypoll LIVE Updates: तरन तारन में बड़ी संख्या में वोटिंग के लिए निकल रहे लोग

Posted by :- Sakib

तरन तारन में वोटर बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए बाहर निकल रहे हैं. पोलिंग बूथ के अंदर और बाहर भारी सुरक्षा तैनात है. यह उपचुनाव मौजूदा विधायक कश्मीर सिंह सोहल की मौत के बाद ज़रूरी हो गया था. इस सीट पर कई उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. चुनाव के लिए 12 CAPF कंपनियां तैनात की गई हैं.

(इनपुट- असीम बस्सी)

 
8:48 AM (3 सप्ताह पहले)

Jubilee Hills Bypoll LIVE Updates: BRS उम्मीदवार मगंती सुनीता ने परिवार के साथ किया वोट

Posted by :- Sakib

जुबली हिल्स उपचुनाव में BRS उम्मीदवार मगंती सुनीता ने अपने परिवार के साथ येलारेड्डीगुडा के श्री कृष्णदेवराय नगर वेलफेयर सेंटर में बने पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला. यह सीट उनके पति और मौजूदा BRS विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के बाद खाली हुई थी.

 

6:24 AM (3 सप्ताह पहले)

Assembly Bypoll 2025: विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान से पहले मॉक पोल

Posted by :- deepak mishra

तेलंगाना के जुबली हिल्स सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान है. उससे पहले हैदराबाद के शेखपेट स्थित किड्ज़ी प्रीस्कूल में बने मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग चल रही है. सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा.

5:13 AM (3 सप्ताह पहले)

Vidhan Sabha Byelection 2025: नगरोटा और बडगाम में भी उपचुनाव के लिए मतदान

Posted by :- deepak mishra

जम्मू-कश्मीर में, नगरोटा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला होने की उम्मीद है, जबकि बडगाम में एनसी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और पीपुल्स अलायंस फॉर चेंज - पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट और जस्टिस एंड डेवलपमेंट फ्रंट (जेडीएफ) के गठबंधन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है.

5:11 AM (3 सप्ताह पहले)

Upchunav 2025 Live Updates: विधायकों के निधन से खाली हुई थी घाटशिला और जुबली हिल्स सीट

Posted by :- deepak mishra

घाटशिला उपचुनाव झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के कारण आवश्यक हो गया था, जबकि तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के कारण रिक्त हो गई थी.

Advertisement
5:09 AM (3 सप्ताह पहले)

Assembly Bypoll 2025: ​सात राज्यों में 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग

Posted by :- deepak mishra

जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान है. नतीजे 14 नवंबर को बिहार चुनाव के साथ ही घोषित होंगे. जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा, राजस्थान की अंता, झारखंड की घाटशिला, पंजाब की तरनतारन, मिजोरम की डम्पा, ओडिशा की नुआपड़ा और तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर ये उपचुनाव हो रहे हैं.