केजरीवाल ने सफाई कर्मियों को चाय पर बुलाया, लोगों से सम्मान देने की अपील

अरविंद केजरीवाल ने सफाई कर्मियों को घर बुलाकर सम्मान दिया और उनकी समस्याओं को समझा. उन्होंने लोगों से भी सफाई कर्मियों को सम्मान देने और दिल्ली को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग करने की अपील की.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल ने सफाई कर्मियों से मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल ने सफाई कर्मियों से मुलाकात की.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने क्षेत्र के सफाई कर्मियों को चाय पर बुलाया. इस दौरान उन्होंने उनकी मेहनत और समर्पण के प्रति सम्मान जताने की अपील की. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों के योगदान को सराहते हुए लोगों से भी अपील की कि वे उन्हें सम्मान दें और दिल्ली को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग करें.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: केजरीवाल के पास दिल्ली चुनाव में बीजेपी को रोकने का प्लान तैयार है | Opinion 

सफाई कर्मियों की बातों को समझा  

केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज मैंने अपने क्षेत्र के सफाई कर्मियों को घर बुलाकर चाय पर बात की. उनके जीवन की चुनौतियों को समझा. वे हर दिन मुस्कुराते हुए हमारी सेवा करते हैं और हमारे क्षेत्र को साफ रखते हैं.'

उन्होंने कहा, 'आप भी उन्हें अपने घर बुलाएं, समय बिताएं. जब हम सब साथ आएंगे, तभी हमारा दिल्ली को साफ और सुंदर बनाने का सपना पूरा होगा.'  

यह भी पढ़ें: 'फ्री की रेवड़ी चाहिए या नहीं... दिल्ली की जनता तय करेगी', चुनावी कैंपेन लॉन्च कर बोले अरविंद केजरीवाल

सफाई कर्मियों ने जताया आभार  

सफाई कर्मियों ने इस पहल की सराहना की. संजय नाम के एक सफाई कर्मी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 'हमें खुशी है कि हमें अब समय पर वेतन मिल रहा है और बकाया भुगतान भी क्लियर हो गया है, जो आप की जीत के बाद हुआ.' राजीव नाम के एक अन्य सफाई कर्मी ने कहा, 'ऐसा सम्मान मिलना खास लगता है. हमने बेरोजगारी और बच्चों की शिक्षा जैसे मुद्दों पर भी बात की.'  

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'रोज सफाईकर्मियों के साथ चाय-नाश्ता करें AAP MLA,' चुनाव से पहले केजरीवाल ने दिया मंत्र

नियमितीकरण की अपील  

सरिता नाम की एक सफाई कर्मी ने आप सरकार द्वारा 4,000 कर्मियों के नियमितीकरण के प्रयास की सराहना की, लेकिन बाकी कर्मियों के लिए भी यह लाभ बढ़ाने की अपील की.  

आप पार्टी, जो दिसंबर 2022 से एमसीडी की कमान संभाल रही है, अगले साल 2025 की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी जीत हासिल करने की कोशिश में लगी हुई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement