एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में बिहार में एनडीए को 121 से 141 सीटें मिलने का अनुमान है. तो महागठबंधन को 98 से 118 सीटें मिल सकती हैं. यानी एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में भी बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनने का अनुमान है.
एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार, जाति के हिसाब से भूमिहार और सवर्णों की पहली पसंद एनडीए है तो मुस्लिम और यादवों ने महागठबंधन पर भरोसा जताया है. सर्वे के अनुसार, एनडीए को भूमिहारों ने 60%, सवर्णों ने 63%, यादवों ने 6%, मुस्लिमों ने 8%, एसटी ने 56% वोट दिया है. वहीं, महागठबंधन को भूमिहारों का 18%, सवर्णों का 18%, यादवों का 90%, मुस्लिमों का 79%, एसटी का 29% वोट मिलने का अनुमान है.
एग्जिट पोल के अनुसार, 41 प्रतिशत ग्रेजुएट, 38 पोस्ट ग्रेजुएट, 39 प्रतिशत प्रोफेशनल डिग्री धारकों ने एनडीए को वोट दिया है, जबकि 40 प्रतिशत ग्रेजुएट, 41 प्रतिशत पोस्ट ग्रेजुएट, 42 प्रोफेशनल डिग्री धारकों ने महागठबंधन को वोट दिया है. तो वहीं, 7 प्रतिशत ग्रेजुएट, 10 प्रतिशत पोस्ट ग्रेजुएट, 8 प्रतिशत प्रोफेशनल डिग्री धारकों ने जनसुराज पर भरोसा जताया है.
सर्वे के अनुसार, 60 प्रतिशत ओबीसी, 64 प्रतिशत ब्राह्मण, 66 प्रतिशत राजपूत ने एनडीए को वोट दिया है. 21% ओबीसी, 14% ब्राह्मण,15% राजपूत ने महागठबंधन को वोट दिया है.
सर्वे के मुताबिक, कभी स्कूल न जाने वाले वोटरों ने 43 प्रतिशत, 9वीं पास ने 44 प्रतिशत, 10वीं पास ने 43%, 12वीं पास ने 44 प्रतिशत एनडीए को वोट दिया है. वहीं, कभी स्कूल न जाने वाले वोटरों ने 42 प्रतिशत , 9वीं पास ने 42, 10वीं पास ने 38, 12वीं पास ने 41 प्रतिशत वोट दिया है. इसके अलावा इसीक्रम में जनसुराज को 2%, 3%, 4%, 5% वोट मिलने का अनुमान है.
एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 50-56, जेडीयू को 56-72, एलजेपी (RV) को 11-16, अन्य को 4-7 सीटें मिलने का अनुमान है.
सर्वे के अनुसार, बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से आरजेडी को 67-76, कांग्रेस को 17-21, वीआईपी 3-5, अन्य को 10-16 सीटें मिलने का अनुमान है.
एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, 34% लोगों ने अगले मुख्यमंत्री के तौर पर तेजस्वी यादव का समर्थन किया है. जबकि 22% ने नीतीश कुमार, 04 प्रतिशत ने प्रशांत किशोर का समर्थन किया है. इसके अलावा मौजूदा डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी का सिर्फ 02% और अन्य का 12% लोगों ने समर्थन किया है.
बिहार में चुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल भी सामने आ चुके हैं. सभी एग्जिट पोल में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान है. Today’s Chanakya ने एनडीए को सबसे ज्यादा 160 सीटें दीं हैं. तो एक्सिस माई इंडिया ने अनुसार, एनडीए को 121-141 सीटें मिल सकती हैं. साथ ही महागठबंधन का 98-118 सीटों पर जीत दर्ज करने का अनुमान है.
वहीं, VOTE VIBE के सर्वे के अनुसार एनडीए 125–145 सीटें जीत सकता है, जबकि महागठबंधन 95–115 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है.